मिथुन चक्रवर्ती ने उस वक्त चर्चित शो Anupamaa के सहित सभी कास्ट को अचंभित कर दिया जब वो बिना बताए शो के सेट पर जा पहुंचे। मिथुन चक्रवर्ती शो के सेट पर अपनी बहू मदालसा शर्मा से मिलने पहुंचे थे जो रुपाली गांगुली लीड शो में काव्या का किरदार निभाती हैं। मदालसा की शादी मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाक्षय चक्रवर्ती के साथ हुई है।

दरअसल मिथुन अनुपमा के सेट के पास ही शूटिंग कर रहे थे इसलिए शो के सेट पर कास्ट से मिलने चले गए। उन्होंने शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगूली से भी ढेर सारी बातें की। रुपाली गांगुली ने मिथुन चक्रवर्ती से अपनी मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है और एक्टर के साथ अपनी पुरानी यादें भी साझा की है।

रूपाली गांगुली ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया है। बतौर अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म भी मिथुन के साथ ही थी। साल 1996 में रुपाली ने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म अंगारा में उनकी हीरोइन का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन रुपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली ने किया था।

 

इन सभी यादों को ताजा करते हुए रुपाली ने लिखा, ‘मैंने पहली बार 4 साल की उम्र में इनके साथ कैमरा फेस किया था। बतौर हीरोइन मेरी पहली फिल्म इनके साथ ही थी। सेट पर पापा और इनसे बहुत डांट पड़ती थी। ये ऐसे इंसान हैं जो हमेशा मुझे एक एक्टर के तौर पर खुद को गंभीरता से न लेने लिए ताने देते हैं।’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बता नहीं सकती कि कितनी खुश और अभिभूत हूं जब उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मुझ पर गर्व है और मेरे एक्टिंग को देखकर उनके आंसू निकल आते हैं। और क्या चाहिए..ऐसा लगा जैसे मेहनत सफल हो गई।’

आपको बता दें कि रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है। उन्होंने साल 2000 में धारावाहिक ‘सुकन्या’ से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी। ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में उन्होंने मोनिशा साराभाई का किरदार निभाया जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

 

साल 2013 में रुपाली ने अश्विन वर्मा से शादी कर ली थी जिसके बाद वो लंबे समय के लिए एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली गांगुली अनुपमा में एक सशक्त महिला का किरदार निभाती हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आता है।