Mission Mangal Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह बॉक्स ऑफिस के ‘खिलाड़ी’ हैं। 15 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाका करने में सफल रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 29 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजनेस किया है। जबकि फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म ने शहरों के मल्टीप्लेक्स में शानदार प्रदर्शन किया है और फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिला है। फिल्म की कमाई में नेशनल हॉलीडे (73rd Independence Day) और रक्षाबंधन त्योहार से भी मदद मिली है।

वहीं फिल्म की दूसरे दिन 17 करोड़ 28 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म का दो दिन में कुल कलेक्शन 50 करोड़ के करीब पहुंच गया है। ‘मिशन मंगल’ बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म बटला हाउस को भी कड़ी टक्कर दे रही है। जॉन की फिल्म ने भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। खबरों की मानें तो ‘बटला हाउस’ की तुलना में मिशन मंगल को बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Batla House Box Office Collection Day 2 Live Updates:

Live Blog

Mission Mangal से जुड़े पढ़ें लाइव अपडेट्स:

11:01 (IST)17 Aug 2019
शुक्रवार की कमाई

सुमित कादेल ने लिखा- फिल्म ने शुक्रवार को 17 करोड़ 28 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 46 करोड़ 44 लाख रुपए हो गया है। शनिवार और रविवार को भी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

10:10 (IST)17 Aug 2019
तापसी पन्नू का जवाब

सोशल मीडिया पर राहुल मेहरा ने लिखा- मैं तापसी पन्नू की एक्टिंग का बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उनके रोल को मिशन मंगल उतना स्पेस दिया गया है कि वह अपना टैलेंट दिखा सकें। मैं उन्हें फिल्म में लीड रोल में देखना चाहूंगा लेकिन वह बैकड्रॉप में हैं। वहीं तापसी पन्नू ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि कुछ स्टोरीज किरदारों से बड़ी होती हैं और उन्हें करने की जरूरत भी होती है।

09:23 (IST)17 Aug 2019
अक्षय और टीम की हो रही तारीफ

अक्षय कुमार को फैन्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक मिशन मंगल के लिए बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने लिखा- मिशन मंगल प्रेरणादायक है। फिल्म की टीम भी शानदार है।

08:53 (IST)17 Aug 2019
लोग पूछ रहे सवाल

सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कब बॉलीवुड में खराब फिल्मों को छोड़कर लोग मिशन मंगल की तरह प्रेरणादायक फिल्मों का निर्माण करना शुरू करेंगे। क्यों नासा के मिशन्स पर फिल्में नहीं बनती हैं?

08:32 (IST)17 Aug 2019
एडवांस बुकिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशन मंगल की शनिवार की एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की सबसे अच्छी एडवांस बुकिंग दिल्ली/एनसीआर और मुंबई में हो रही है। माना जा रहा है कि वीकेंड तक फिल्म अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है।

08:22 (IST)17 Aug 2019
फिल्म की धांसू कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिशन मंगल दूसरे दिन 22 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म का कुल कलेक्शन दो दिनों में 49 करोड़ रुपए हो गया है।

08:02 (IST)17 Aug 2019
साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्में

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 2019 की टॉप 5 रिलीज की ओपनिंग डे के बारे में बताया है। पहले नंबर पर सलमान की भारत तो वहीं दूसरी नंबर पर अक्षय कुमार की मिशन मंगल विराजमान हो गई है।