फैशन और मॉडलिंग जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। रूस की जानी-मानी मॉडल और मिस यूनिवर्स 2017 की कंटेस्टेंट कसनीया सर्गेयेवना अलेक्जेंड्रोवा (Kseniya Sergeevna Alexandrova) का सड़क हादसे में निधन हो गया। 30 साल की कसनीया का एक्सीडेंट 5 जुलाई 2025 को हुआ था और वह एक महीने से अधिक समय तक जिंदगी और मौत के बीच जूझती रहीं। आखिरकार 12 अगस्त 2025 को उन्होंने मॉस्को के अस्पताल में अंतिम सांस ली।

कौन थीं कसनीया अलेक्जेंड्रोवा?

कसनीया का जन्म 12 नवंबर 1994 को मॉस्को में हुआ था। वह रूस की मशहूर मॉडल थीं और 2017 में मिस रूस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप बनी थीं। उन्होंने रूस का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस यूनिवर्स 2017 में हिस्सा लिया था। कसनीया टॉप-16 में शामिल नहीं हो पाईं मगर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से उन्होंने खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं।

कसनीया ने प्लीखानोव इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में पढ़ाई की थी और बाद में मनोविज्ञान में भी डिग्री हासिल की। कसनीया मॉडल होने के साथ साइकोलॉजिस्ट भी थीं। सोशल मीडिया पर 79 हजार फॉलोअर्स उन्हें फॉलो करते थे।

‘इसलिए बैग हैं, बॉयफ्रेंड नहीं’ – अमीषा पटेल के पास हैं 400 लग्ज़री बैग। एक की कीमत 70 लाख: ‘मुंबई में पेंटहाउस होता अगर…’

शादी के चार महीने बाद हादसा

मार्च 2025 में कसनीया ने अपने पार्टनर इल्या से शादी की थी। शादी के बाद वह पति के साथ जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर रही थीं। लेकिन 5 जुलाई को उनकी खुशी अचानक मातम में बदल गई, जब कपल अपनी कार से यात्रा कर रहा था।

हादसा कैसे हुआ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा रूस के टीवर ओब्लास्ट (Tver Oblast) इलाके में M-9 हाईवे पर हुआ। कसनीया और उनके पति रज़ेव से मॉस्को लौट रहे थे। तभी अचानक एक विशाल जंगली हिरण (एल्क) उनकी कार के सामने आ गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि एल्क कार के विंडशील्ड को तोड़ते हुए अंदर घुस गया और कसनीया को सीधे सिर पर गहरी चोटें आईं।

हादसे के वक्त कसनीया कार की पैसेंजर सीट पर बैठी थीं और उनके पति गाड़ी चला रहे थे। दोनों ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी, लेकिन कार की बनावट के कारण टक्कर में एयरबैग सही तरह से काम नहीं कर पाए। इस वजह से चोट और भी गंभीर हो गई।

Pawan Singh Song: अब ज़रीन ख़ान संग रोमांस करेंगे पवन सिंह, ‘प्यार में हैं हम’ का दिलचस्प फर्स्ट लुक आउट

लंबी लड़ाई के बाद मौत

कसनीया को पहले रज़ेव के अस्पताल ले जाया गया और बाद में मॉस्को स्थित Sklifosovsky Institute for Emergency Medicine में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सिर पर गहरी चोटों की वजह से वह कोमा में चली गईं। 12 अगस्त को आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।

फैशन जगत में शोक

उनकी मौत के बाद रूस समेत दुनिया भर के फैशन और मॉडलिंग जगत में शोक की लहर है।

SHANKARA Song: ‘शंकरा’ गाने में पवन सिंह ने इंटेंस लुक से जीता दिल, रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचा बवाल