Miss Universe 2019: साल 2019 मिस यूनिवर्स का ताज साउथ अफ्रीका की 26 साल की सुंदरी Zozibini Tunzi ने जीता है। भारत की 26 साल की एक्ट्रेस और मॉडल वर्तिका सिंह ने भी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वर्तिका टॉप 20 में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी हुई थीं। लेकिन इससे आगे वह जा न सकीं। अब मिस यूनिवर्स 2019 को लेकर कई तरहके पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे में बिकिनी राउंड के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें मॉडल्स रैंप पर वॉक करते हुए गिरते पड़ते नजर आ रही हैं।
इस बार की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता हर बार की तरह बेहद कठिन थी। लाखों करोड़ों लोगों के आगे रैंप पर वॉक करना वह भी कॉन्फिडेंस के साथ यह काफी मुश्किल काम होता है। ऐसे में कुछ मॉडल्स का कॉन्फिडेंस यहां लो दिखा तो कुछ के चेहरे पर उनका कॉन्फिडेंस झलका।
बिकिनी राउंड में कई मॉडल्स ऊंची एडी वाली हील्स पर अपना बैलेंस खोती दिखीं तो कई लड़खड़ाते हुए बिना डरे फिर गिरकर उठ खड़ी हुईं। फ्रांस की मॉडल Maëva Coucke के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। जब वह स्टेज पर रैंप वॉक के लिए उतरीं तो अचानक से उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह जमीन पर आकर बैठ गईं। लेकिन इसके बाद वह नर्वस नही हुईं। मॉडल फिर खड़ी हुईं और स्माइल करते हुए अपने फैंस को वेव करते हुए वह उठीं।
उन्हें इतना साहसी देख कर फैंस कमेंट करते दिखे- ‘तुम बेहद होनहार और कॉन्फिडेंट हो।’ तो किसी ने लिखा-क्य़ा बात है, ऐसा कम लोग कर पाते हैं। तो कोई बोला – ‘लड़खड़ाते हुए गिरना फिर आत्मविश्वास के साथ खड़ा होना इसे कहते हैं वेल डन।’
https://www.youtube.com/watch?v=Vb-5mVjmj-0
ऐसी कई सारी मॉडल्स इस इवेंट पर रैंप वॉक करते करते गिरतीं देखी गईं। लेकिन साहस के साथ वापस उठती हुईं इन मॉडल्स की पब्लिक ने काफी प्रशंसा की।
इंडिया की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेने वालीं वर्तिका ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। अपने इंस्टा पोस्ट पर उन्होंने लिखा- ‘स्विम वेयर राउंड, लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं इस बीच नर्वस नहीं थी। तो मैं कहूंगी हां भी और ना भी। हां इसलिए क्योंकि मैं एक इंसान हूं और यह मुझे उस जगह पर होने का अहसास दिलाता है।
The ew #MissUniverse2019 is… SOUTH AFRICA!!!! pic.twitter.com/gRW8vcuT3A
— Miss Universe (@MissUniverse) December 9, 2019
और ना इसलिए क्योंकि जब ये सब कुछ मेरे दिमाग से गुजरता है तो मैं एक गहरी सांस लेती हूं और अपने अंदर के आत्मविश्वास को जगाती हूं। यह हर महिला के अंदर होता है। मैं अपने आप में कॉन्फिडेंट हूं मैं खुद की शक्ल सूरत शरीर में फिट हूं।’