फिलीपींस की सुंदरी पिया अलोंजो वुर्ट्जबैच मिस यूनिवर्स, 2015 चुनी गई हैं। लेकिन होस्‍ट ने गलती से मिस कोलंबिया को विनर बता दिया था। फिलीपींस की सुंदरी पिया अलोंजो वुर्ट्जबैच मिस यूनिवर्स, 2015 चुनी गई हैं। लेकिन उन्‍हें ताज पहनाए जाने से पहले एक विवाद हो गया। कार्यक्रम के होस्‍ट स्‍टीव हार्वे ने गलती से मिस कोलंबिया को विजेता घोषित कर दिया, जबकि वह पहली रनर अप थीं। अंतत: हार्वे को अपनी गलती माननी पड़ी। उन्‍होंने कहा, ‘सुनिए, ये मेरी गलती है। कार्ड पर जो लिखा है, सच वही है। मैं इसकी पूरी जिम्‍मेदारी लेता हूं।’ उन्‍होंने इसके लिए माफी भी मांगी और इसे ‘बिना किसी गलत मंशा के की गई गलती’ बताया।

हार्वे ने जैसे ही मिस कोलंबिया एरियाडना गिटरेज को विजेता घोषित किया, उन्‍हें ताज पहना दिया गया। कोलंबिया का झंडा लहराते, मुस्‍कुराते हुए उन्‍होंने दर्शकों की ओर किस का इशारा किया। लेकिन जैसे ही हार्वे दोबारा स्‍टेज पर लौटे और गलती बयां की, मिस कोलंबिया के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्‍हें समझ नहीं आया कि वह क्‍या करें। वह स्‍टेज पर सामने आईं और उनके सिर से ताज उतार कर मिस फिलीपींस को पहनाया गया। हार्वे ने कहा, ‘प्‍लीज, इसे उनके खिलाफ नहीं देखें। हमें काफी बुरा लग रहा है। फिर भी यह रात बेहद खुशगवार है।’

देखिए उस क्षण का वीडियो जब मिस कोलंबिया के सिर पहनाया गया ताज और अगले ही पल मिस फिलीपींस को बता दिया गया विनर

ये हैं मिस यूनिवर्स 2015 

Miss Universe 2015: फिलीपींस की सुंदरी पिया अलोंजो वुर्ट्जबैच मिस यूनिवर्स, 2015 चुनी गई हैं।
Miss Universe 2015: फिलीपींस की सुंदरी पिया अलोंजो वुर्ट्जबैच मिस यूनिवर्स, 2015 चुनी गई हैं।

Read Also:

MISS UNIVERSE 2015: ये हैं दुनिया की खूबसूरत लड़कियां, देखें स्विमसूट और गाउन राउंड की PHOTOS

ISIS के खौफ के साए में 4 दशक बाद इराक को मिली पहली ब्‍यूटी क्‍वीन, देखें PHOTOS