सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 24 अप्रैल को निधन हो गया था। उनके निधन की खबर उन्हीं के इंस्टाग्राम हैंडल पर परिवार ने दी थी, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए थे। उनकी एक दोस्त ने कुछ घंटों बाद एक पोस्ट शेयर किया था, जिससे साफ पता चल रहा था कि मीशा ने खुद अपनी जिंदगी को खत्म किया है। अब मीशा की बहन ने उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उनकी मौत का कारण बताया है। उन्होंने बताया है कि क्यों मीशा ने खुद की जान ली। मगर उनके फैंस इस बात पर यकीन करने के लिए तैयार नहीं हैं।

पहले उनके परिवार ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी अचानक मौत की वजह बताए बिना ये खबर शेयर की थी। अब उनकी बहन मुक्ता अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि अपनी मौत से पहले के महीनों में वो काफी उदास थीं।

क्या है मीशा की बहन का पोस्ट

मुक्ता ने लिखा, “मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी, जिसका एकमात्र लक्ष्य 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना और प्यार करने वाले फैंस पाना था। जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वो परेशान हो गई और खुद को बेकार महसूस करने लगी। अप्रैल से, वो बहुत उदास थी, अक्सर मुझे गले लगाकर रोती थी, कहती थी, जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।”

मुक्ता अग्रवाल ने ये भी बताया कि कंटेंट क्रिएटर ने अपने फोन के वॉलपेपर में इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने फॉलोअर्स के नंबर्स का स्क्रीनशॉट लगाया हुआ था। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “उसके फोन का वॉलपेपर सब कुछ बयां कर देता है। उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है। इंस्टाग्राम कोई वास्तविक दुनिया नहीं है और फॉलोअर्स वास्तविक प्यार नहीं हैं, कृपया इसे समझने की कोशिश करें।” मुक्ता ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी बहन को सपोर्ट करने की कोशिश की और याद दिलाया कि उसे ये नहीं भूलना चाहिए कि सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना सिर्फ एक साइड जॉब है।

बहुत पढ़ी लिखी थीं मीशा

मीशा काफी पढ़ी लिखी थीं, उनकी बहन ने बताया कि मीशा PCSJ एग्जाम की तैयारी कर रही थी। उन्होंने लिखा, “मैंने उसे उसकी प्रतिभा, उसकी एलएलबी डिग्री और पीसीएसजे की तैयारी की याद दिलाई, और उसे बताया कि वो एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

यूजर्स को नहीं यकीन

मीशा की बहन ने बहुत लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी बहन के बारे में काफी कुछ बताने की कोशिश की है, लेकिन किसी को ये यकीन नहीं हो पा रहा है कि वो फॉलोअर्स कम होने के कारण आत्महत्या कर सकती हैं। अब यूजर्स मीशा के पुराने वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं, जिसमें वो बता रही थीं कि उनकी लाइफ काफी खराब चल रही है।

पुराने वीडियो में मीशा ने बयां किया था दर्द

मीशा ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “बस करो यार।”  वीडियो में मीशा ने बताया था कि उन्हें उम्मीद थी कि 2025 उनके लिए अच्छा जाएगा, लेकिन वो इस साल सिर्फ रो रही हैं। उनका वीडियो फरवरी का है और वो बता रही थीं कि इन दो महीनों में उनके साथ 2000 बुरी चीजें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा था एक इंसान के जीवन में इतनी दिक्कतें कैसे हो सकती हैं। उन्होंने बताया था कि दो महीनों ने उन्हें जीवन में बहुत कुछ सिखा दिया है। वो कह रही थीं कि हर साल उनके लिए और मुश्किल होता जा रहा है वो स्ट्रॉन्ग नहीं हैं। साथ ही अपने वीडियो के अंत में मीशा ने कहा था, “अगले जन्म मोहे स्टार किड ही कीजो।”

क्या बोले यूजर्स

मीशा की बहन ने जिस पोस्ट में बताया कि वो सोशल मीडिया फॉलोअर्स को लेकर परेशान थीं। उस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट्स करके लिखा है कि ये सच नहीं है। मीशा को एक स्ट्रॉन्ग इंसान बताते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि कहानी सच नहीं है, उनका परिवार कवर अप करने की कोशिश कर रहा है। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है।