Mirzapur Season 3 Review, Rating and Release on OTT Updates: ‘मिर्जापुर’ की कहानी साल 2018 में शुरू हुई थी और इसमें नया मोड़ 2020 में आया, जब कालीन भैया के लिए काम करने वाले गुड्डू भैया को उनकी सच्चाई समझ आई। ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन पूरे साल बाद आ रहा है और कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाला है। 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है और इस बार कहानी में कई नए ट्विस्ट हैं। गोलू का किरदार पहले से भी बेहतर दिखाया है और गुड्डू भैया अब मिर्जापुर पर राज करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। बीना भी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रही है और वहां दूसरी तरफ कालीन भैया को शरद और उसकी मां संभाल रहे हैं। इस बार के सीजन को पिछले दो सीजन से ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Mirzapur Season 3 Review in Hindi, Mirzapur Season 3 Review Download: Check Here
जैसे-जैस मिर्जापुर 3 को रिलीज हुए समय बीत रहा है इसके और भी रिव्यू आने लगे हैं। अब यूजर्स को मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की कमी खल रही है और साथ ही सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार मेकर्स प्लॉट से भटक गए हैं।
इस सीजन की खूब तारीफ हो रही है वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें ये सीजन पसंद नहीं आया है। ट्विटर पर लोगों ने अपने रिव्यू देना शुरू कर दिया है और इसे बेकार भी बताया है।
Review from my Friend ??#MirzapurOnPrime #MirzapurS3 #Mirzapur pic.twitter.com/9qBzOsDjf6
— Muskan Agrahari (@Themuskan_agraa) July 5, 2024
‘मिर्जापुर 3’ देखने के बाद फैंस को अब मुन्ना भैया की याद आ रही है। फैंस का कहना है कि अगर वो होते तो मजा दोगुना हो जाता।
‘खेल बल और बुद्धि का, खेल मिर्जापुर की गद्दी का’। इससे ये पता चलता है कि इस बार मिर्जापुर की गद्दी कालीन भैया के हाथ में नहीं है और इसके लिए बवाल होने वाला है। शरद, बीना या कोई और? इस बार कौन गद्दी को संभालेगा या कालीन भैया कुछ ऐसा करेंगे जो मिर्जापुर के इतिहास में हुआ ही नहीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
ऋचा चड्ढा अपने पति अली फजल की एक्टिंग की दीवानी हैं और इसके बारे में कुछ उन्होंने कहा है कि मिर्जापुर में अली फजल का भौकाल है और वह उनकी सबसे बड़ी फैन हैं।
सीरीज में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा, “खेल बल और बुद्धि का खेल मिर्जापुर की गद्दी का।”
Mirzapur 3 की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार कहानी में कई ट्विस्ट हैं और लोगों ने रिलीज होते ही इसे देख डाला है। रातों रात इसके रिव्यू भी आने लगे हैं।
मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी पिछले दो सीजन से बेहतर बताई जा रही है। कहानी से लेकर एग्जीक्यूशन तक सब कुछ बहुत ठीक से किया गया है।
#Mirzapur3Review: Perfectly written & executed, everyone did their job, plain story.
— Vishnoi Ram (@Bishnoi93r) July 5, 2024
– Kaleen joins hands with CM Against Guddu & Golu in the next season.
– #Mirzapur season 1 is still the best
Expected more, lag scenes.#Mirzapur3 #MirzapurOnPrime #MirzapurS3 #MirzapurSeason3… https://t.co/VTGMRhEFI0 pic.twitter.com/xqPLEVe5U4
इस बार देखना होगा कि बल से काम चलेगा या बुद्धि से काम लेकर गुड्डू भैया पलटेंगे मिर्जापुर की सत्ता।
इस बार अपनी गद्दी जाते देख कालीन भैया तिलमिलाने वाले हैं और कुछ ऐसा करने वाले हैं जो मिर्जापुर के इतिहास में कभी नहीं हुआ।
इस सीजन में गुड्डू भैया का भौकाल दिखने वाला है, वो बीना के साथ मिलकर मिर्जापुर की सत्ता को पलटने की पूरी कोशिश करने वाले हैं।
