Mirzapur Season 3 Review, Rating and Release on OTT Updates: ‘मिर्जापुर’ की कहानी साल 2018 में शुरू हुई थी और इसमें नया मोड़ 2020 में आया, जब कालीन भैया के लिए काम करने वाले गुड्डू भैया को उनकी सच्चाई समझ आई। ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन पूरे साल बाद आ रहा है और कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाला है। 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है और इस बार कहानी में कई नए ट्विस्ट हैं। गोलू का किरदार पहले से भी बेहतर दिखाया है और गुड्डू भैया अब मिर्जापुर पर राज करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। बीना भी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रही है और वहां दूसरी तरफ कालीन भैया को शरद और उसकी मां संभाल रहे हैं। इस बार के सीजन को पिछले दो सीजन से ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Mirzapur Season 3 Review in Hindi, Mirzapur Season 3 Review Download: Check Here

Live Updates
13:53 (IST) 5 Jul 2024
फैंक को खली मुन्ना भैया की कमी

जैसे-जैस मिर्जापुर 3 को रिलीज हुए समय बीत रहा है इसके और भी रिव्यू आने लगे हैं। अब यूजर्स को मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की कमी खल रही है और साथ ही सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार मेकर्स प्लॉट से भटक गए हैं।

12:34 (IST) 5 Jul 2024
कुछ लोगों को हीं पसंद आया मिर्जापुर 3

इस सीजन की खूब तारीफ हो रही है वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें ये सीजन पसंद नहीं आया है। ट्विटर पर लोगों ने अपने रिव्यू देना शुरू कर दिया है और इसे बेकार भी बताया है।

11:00 (IST) 5 Jul 2024
फैंस को आ रही मुन्ना भैया की याद

'मिर्जापुर 3' देखने के बाद फैंस को अब मुन्ना भैया की याद आ रही है। फैंस का कहना है कि अगर वो होते तो मजा दोगुना हो जाता।

09:43 (IST) 5 Jul 2024
Mirzapur 3 Review: बदल चुका है मिर्जापुर का खेल, सनक और जुनून के साथ भौकाल मचा रहे गुड्डू पंडित, नहीं खली मुन्ना भैया की कमी

‘खेल बल और बुद्धि का, खेल मिर्जापुर की गद्दी का’। इससे ये पता चलता है कि इस बार मिर्जापुर की गद्दी कालीन भैया के हाथ में नहीं है और इसके लिए बवाल होने वाला है। शरद, बीना या कोई और? इस बार कौन गद्दी को संभालेगा या कालीन भैया कुछ ऐसा करेंगे जो मिर्जापुर के इतिहास में हुआ ही नहीं। यहां पढ़ें पूरी खबर

08:15 (IST) 5 Jul 2024
अली फजल की बड़ी फैन हैं ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा अपने पति अली फजल की एक्टिंग की दीवानी हैं और इसके बारे में कुछ उन्होंने कहा है कि मिर्जापुर में अली फजल का भौकाल है और वह उनकी सबसे बड़ी फैन हैं।

08:14 (IST) 5 Jul 2024
खेल मिर्जापुर की गद्दी का

सीरीज में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा, "खेल बल और बुद्धि का खेल मिर्जापुर की गद्दी का।"

07:26 (IST) 5 Jul 2024
Mirzapur 3 इस सीजन ने मचाया धमाल

Mirzapur 3 की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार कहानी में कई ट्विस्ट हैं और लोगों ने रिलीज होते ही इसे देख डाला है। रातों रात इसके रिव्यू भी आने लगे हैं।

07:23 (IST) 5 Jul 2024
Mirzapur 3 Review: इस बार कहानी है जबरदस्त

मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी पिछले दो सीजन से बेहतर बताई जा रही है। कहानी से लेकर एग्जीक्यूशन तक सब कुछ बहुत ठीक से किया गया है।

19:05 (IST) 4 Jul 2024
बल पर भारी पड़ेगी बुद्धि

इस बार देखना होगा कि बल से काम चलेगा या बुद्धि से काम लेकर गुड्डू भैया पलटेंगे मिर्जापुर की सत्ता।

19:04 (IST) 4 Jul 2024
कालीन भैया बदलेंगे इतिहास

इस बार अपनी गद्दी जाते देख कालीन भैया तिलमिलाने वाले हैं और कुछ ऐसा करने वाले हैं जो मिर्जापुर के इतिहास में कभी नहीं हुआ।

19:03 (IST) 4 Jul 2024
गुड्डू भैया का होगा भौकाल

इस सीजन में गुड्डू भैया का भौकाल दिखने वाला है, वो बीना के साथ मिलकर मिर्जापुर की सत्ता को पलटने की पूरी कोशिश करने वाले हैं।