मिर्जापुर के सीजन 2 का दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो चुका है और Mirzapur 2 का ट्रेलर सामने आ चुका है। आंखो पर काला चश्मा लगाए कालीन भईया यानि पंकज त्रिपाठी के दमदार डायलॉग और मुन्ना भईया यानि दिव्येंदु शर्मा के गोलियों और बंदूक वाले सीन्स ने भौकाल मचा दिया है। पंकज त्रिपाठी का डायलॉग ‘ जो आया है वो जायेगा भी, बस मर्जी हमारी होगी’ दर्शकों को खूब भा रहा है। दिव्येंदु शर्मा ये कहते हुए नज़र आते हैं कि हम एक नया नियम ऐड कर रहे हैं कि मिर्ज़ापुर की गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है।
श्वेता त्रिपाठी भी अपने दमदार डायलॉग और अपनी बन्दूक वाले कुछ सीन्स में बेहतरीन नजर आईं हैं। ट्रेलर में वो मिर्ज़ापुर पर राज करने की बात कहती हुई सुनी जा सकती हैं। रशिका दुग्गल का किरदार भी अहम नजर आ रहा है। इस सीजन में गुड्डू पंडित का बिल्कुल ही नया और जबरदस्त अवतार दर्शकों को देखने को मिल रहा है।
ट्रेलर को अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है। रिलीज़ के कुछ ही समय बाद यूट्यूब पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है। दर्शक इस ट्रेलर की खूब सराहना कर रहे हैं। कमेंट्स के जरिए इसे बेहतरीन बता रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ये वेब सीरीज फिल्मों से ज्यादा अच्छी हैं। एक यूज़र ने लिखा, ‘ यह इकलौती वेब सीरीज है, जिसके लिए मैंने 3 दिनों पहले ही रिमाइंडर सेट करके रखा था। ये पॉवर है मिर्ज़ापुर में।’ कुछ यूजर्स इसे मास्टर पीस बता रहे हैं तो वहीं बहुत से यूजर्स इसके डायलॉग्स की तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में आया था। सीजन 2 का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है। रितेश सिधवानी और फरहान अख़्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत इस सीरीज का प्रोडक्शन किया है। इस सीरीज का प्रीमियर अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर 23 अक्टूबर को किया जाएगा।