Mirzapur के सीज़न 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। आज इसका एक और ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे देखकर इस क्राइम ड्रामा का रोमांच और बढ़ता दिख रहा है। अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में दिव्येंदु शर्मा ( मुन्ना) पंकज त्रिपाठी ( कालीन भईया) , अली फजल ( गुड्डू) श्वेता त्रिपाठी ( गोलू) आदि हैं।  श्वेता त्रिपाठी ने इस सीजन में अपने किरदार को लेकर खूब मेहनत की है। मिड डे से बातचीत में उन्होंने बताया कि अपने किरदार के साथ उन्होंने न्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘ हमें असली वाले बंदूक इस्तेमाल करने थे। इसलिए मैंने स्टंट डायरेक्टर मनोहर वर्मा के पास 10 दिनों तक जाकर ट्रेंनिग ली है।’

श्वेता ने बन्दूक चलाने के अपने पहले अनुभव को लेकर कहा, ‘ जब पहली बार मैंने बन्दूक चलाई, उसकी तेज़ आवाज़ से मैं हिल गई। उसके बाद मैं ट्रेंनिग के दौरान  कानों में इयरफोन लगाकर म्यूज़िक सुना करती थी। श्वेता अपने सशक्त महिला के किरदार को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने आगे बताया, ‘ मैं अपनी शूटिंग खत्म करके रोज़ अपने ट्रेंनिग पर चली जाती थी। हम स्क्रीन पर बहुत सी महिलाओं को बन्दूक पकड़े हुए नहीं देखते हैं, इसलिए मैं इसे बहुत अच्छे तरीके से करना चाहती थी।’

इस सीरीज में उन्हें कई हैवी स्टंट करने का मौका मिला जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। श्वेता ने बताया, ‘ मैंने लगातार रिहर्सल किया क्योंकि बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करते तो वो सीन की प्रामाणिकता से समझौता होता। एक्शन एक कोरियोग्राफी की तरह है; हर स्टेप प्लान होना चाहिए और इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं होती क्योंकि आप न सिर्फ़ अपने लिए बल्कि अपने आसपास के लोगों के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।’

Mirzaur के सीजन 1 को भी भरपूर सफलता मिली थी। यह वेब सीरीज पूर्वी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसकी कहानी के केंद्र में पूर्वांचल में हो रहे भ्रष्टाचार, सरकारी तंत्र का फेल होना, माफिया का शासन और गैंग वार है। इस वेब सीरीज को रितेश सिधवानी और फरहान अख़्तर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया है। मिर्ज़ापुर का नया सीजन यानि ‘ Mirzapur season 2′ 23 अक्टूबर को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।