मिर्ज़ापुर 2 जल्द ही यानि 23 अक्टूबर को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाला है। फैन्स इसे लेकर जहां बहुत उत्साहित हैं, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस सीजन के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। बॉयकॉट करने के पीछे उनका कहना है कि इस वेब सीरीज के कलाकार अली फजल और सीरीज के निर्माता फरहान अख़्तर ने CAA ( नागरिकता संशोधन कानून) और NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस) का विरोध किया था।

वेब सीरीज का बॉयकॉट करने वालों को लेकर मिर्ज़ापुर 2 की ‘गोलू’ यानि श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि जिन्हें देखना हैं वो देखें जिन्हें नहीं देखना वो इसे न देखें। कोईमोई को दिए एक इंटरव्यू में श्वेता ने ट्विटर पर बॉयकॉट ट्रेंड करने वालों को लेकर कहा, ‘इससे मेरे जीवन पर कोई असर नहीं पड़ता। मुझे ये हैशटैग कुछ समझ नहीं आता। मुझे ये समझ नहीं आता कि वे लोग इसे बॉयकॉट क्यों कर रहे हैं। नहीं देखना तो मत देखो, देखना है तो देखो। हम किसी को फोर्स नहीं कर सकते न। हमने अपना काम कर दिया है अब यह दर्शकों पर है। मुझे अपने दर्शकों और फॉलोअर्स पर पूरा भरोसा है और मैं यह जानती हूं कि वो सभी समझदार हैं और सही चीज़ का वो पूरा समर्थन करेंगे।’

श्वेता त्रिपाठी ने आगे कहा कि और भी बहुत सी चीजें हैं जिनपर बात होनी चाहिए, हैशटैग पर क्यों लड़ना। उन्होंने कहा, ‘हैशटैग सुनकर लगता है, हम क्या बात कर रहे हैं यार? वहां ग्लोबल वार्मिंग से प्लास्टिक पी पी कर हम दुनिया ख़त्म कर रहे हैं और हम यहां हैशटैग पर लड़ रहे हैं, जिसका कोई तर्क ही नहीं है।’

 

थोड़े दिनों पहले मिर्ज़ापुर 2 में ‘मुन्ना भईया’ के किरदार में नज़र आनेवाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने भी इसपर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था, ‘मुझे इस ट्रेंड से कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग नहीं जानते कि बाहर की दुनिया में कितने लोग इस शो के फैन हैं। ये सब बंद कर दो क्योंकि हम भी जानते हैं कि मिर्ज़ापुर को लोग कितना पसंद करते हैं। यह एक बेकार का हैशटैग है जो ट्रेंड कर रहा है। ये सारे पेड़ ट्रेंड्स होते हैं, ऐसा मेरा मानना है।’