Mirai Movie Review: तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ आज दुनियाभर के थिएटर में रिलीज हो चुकी है। ये एक फैंटेसी एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो पौराणिक कथाओं को बेहतरीन तरीके से पेश करती है। फिल्म की कहानी वेदा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साधारण व्यक्ति होने से लेकर एक योद्धा बनने तक का सफर तय करता है। इस फिल्म में तेजा सज्जा ने वेदा की भूमिका निभाई है। ये फिल्म केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि आपको एक नई दुनिया के दर्शन कराती है।

क्या है फिल्म की कहानी?

इस कहानी में वेदा मुख्य किरदार है, जो एक अच्छा इंसान होने के साथ-साथ काफी होशियार भी है। उसे एक योद्धा बनाया गया है और सम्राट अशोक के नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा के लिए चुना गया है। मगर उन ग्रंथों पर बुरी नजर है। फिल्म का टाइटल मिराई का मतलब इस फिल्म में एक अस्त्र से है, जिसे भगवान राम के त्रेता युग में गढ़ा गया था।
मगर इस सफर में एक बड़ी चुनौती आती है और वो है महाबीर लामा, जो अपनी बुरी इच्छाओं से सभी पर कब्जा करके भगवान का दर्जा पाने की कोशिश में लगा है।

फिल्म के लेखक कार्तिक गट्टामनेनी और मणिबाबू करनम ने कहानी को दमदार बनाने के लिए एक्शन वाले सीन भी डाले हैं। फिल्म में ये एक्शन सीन दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखते हैं।

यह भी पढ़ें: इंडियन सुपरहीरोज को लेकर खुद की ‘एवेंजर्स’ बनाना चाहते हैं तेजा सज्जा, ‘मिराई’ की रिलीज से है बड़ी उम्मीद

फिल्म में तेजा सज्जा ने अपनी एक्टिंग से किरदार में जान फूंक दी है। मांचू मनोज को महाबीर लामा के किरदार में दिखाया है, जो इस फिल्म के विलेन हैं। उन्हें इस रोल में देखना फैंस के लिए काफी अलग अनुभव है। तेजा सज्जा के साथ-साथ मांचू मनोज ने फिल्म की लाइमलाइट लूटी है। उनका रोल काफी डरावना और प्रभावशाली लग रहा है। इनके अलावा राणा दग्गुबाती का रोल भी फिल्म में जबरदस्त है।

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन?

फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स काफी जबरदस्त है। जितने भी एक्शन सीन दिखाए गए हैं वो दर्शकों को शुरू से अंत तक सीट से बांधे रखने के लिए काफी हैं। वहीं बात इसके एक्टर्स की करें तो तेजा सज्जा, मांचू मनोज, रितिका नायक और श्रिया सरन ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

कैसी है फिल्म?

फिल्म को ट्विटर पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कई लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया है। वहीं बात अगर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की करें तो उन्होंने फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग दी है। इनके अलावा फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने भी Mirai को 3.5 स्टार रेटिंग दी है।

क्यों देखें फिल्म?

अगर आपको पौराणिक कथाओं और फैंटेसी फिल्में पसंद हैं, तो ‘मिराई’ आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन सीक्वेंस बेहतरीन हैं, जो दर्शकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करते हैं।