Mira Rajput Trolled: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के चहेते कपल्स में से एक हैं। मीरा राजपूत भी लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं। मीरा अक्सर अपने लुक और अंदाज के कारण सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार फैन्स को मीरा राजपूत का ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं आया है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मीरा की तस्वीरों को देखने के बाद लोगों का कहना है कि वह करीना को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं।
तस्वीर में मीरा रेड टॉप और ब्लैंक पैंट के साथ नजर आ रही हैं। ब्लैक चश्मे के साथ मीरा ने ब्लैक कलर का बैग भी लिया हुआ है। खास बात यह है कि मीरा की कार भी तस्वीर में दिख रही है, जिसका कलर भी रेड है। दरअसल कई मौकों पर करीना कपूर अपनी कार के मैचिंग कलर की ड्रेस पहने नजर आती हैं। ऐसे में लोग मीरा राजपूत के लिए निगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BxRVqn4jgoE/
एक यूजर ने लिखा- यह करीना की नकल करने की कोशिश कर रही है। लेकिन यह उसकी तरह एक इंच भी नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- यह कैसे अपने बच्चों को घर पर अकेले छोड़ सकती है। जबकि एक बार उन्होंने बोला था कि यह अपने बच्चों के साथ करीना की तरह पप्पी जैसा बर्ताव नहीं करती हैं। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- एटीट्यूड हमेशा नाक पर रहता है।
बता दें कि मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैमिली और फ्रेंड्स की तस्वीरों को शेयर करती हैं। मीरा को इंस्टाग्राम पर करीब 16 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। मीरा राजपूत और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों के दो बच्चे बेटी मीशा कपूर और बेटा जैन कपूर हैं।