Mini Mathur Indian Idol: मिनी माथुर इंडस्ट्री की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई टीवी शो, फिल्में में काम किया और रियलिटी शो भी होस्ट किए। सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के कई सीजन होस्ट करने के बाद मिनी को एक अलग पहचान मिली, लेकिन फिर उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। अब इस पर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और रियलिटी शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, मिनी ने विक्की लालवानी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की है।

प्रेग्नेंसी के कारण छीना गया शो?

विक्की से बात करते हुए मिनी माथुर ने शेयर किया कि उन्हें प्रेग्नेंसी की वजह से शो से बाहर कर दिया गया था और इस चीज ने शो के साथ उनके रिश्ते को भी हमेशा के लिए बदल दिया। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं इंडियन आइडल से बोर नहीं हुई। सीजन 6 के बाद मेकर्स ने होस्ट को ही बदल दिया। उन्होंने मुझे और हुसैन, दोनों को रखा था। मैं सिर्फ एक बार से खफा थी, जब मैं सीजन में थी और उस समय मेरी बेटी मेरी कोख में थी, तो मेकर्स ने कहा कि हमें नहीं लगता कि भारतीय दर्शक अभी प्रेग्नेंट होस्ट के लिए तैयार हैं।”

बता दें कि एक्ट्रेस ने हुसैन कुवाजेरवाला के साथ सिंगिंग रियलिटी शो के कई सीजन होस्ट किए। जब मिनी को मेकर्स के इस फैसले के बारे में पता चला, तो उन्हें बहुत दुख हुआ था। एक्ट्रेस ने आगे बताया, “मैं उस शो की होस्ट के तौर पर बहुत फेमस हुई थी। इंटरनेशनल लेवल पर भी, हर तरह के शो में प्रेग्नेंट होस्ट हैं, जैसे प्रोजेक्ट रनवे, लेकिन मैं बहुत परेशान थी। अगर मैं प्रेग्नेंट हूं तो क्या हुआ। इससे क्या फर्क पड़ता है।”

सीजन 6 मेरा लास्ट सीजन था: मिनी

मिनी माथुर ने लास्ट में कहा कि सीजन 6 मेरा लास्ट सीजन था और मैंने इसे आगे करने का नहीं सोचा था। उसके बाद उन्होंने खुद ही होस्ट बदल दिए। मुझे कोई दिक्कत नहीं थी।” वहीं, एक्ट्रेस ने स्क्रिप्टेड मोमेंट्स के बारे में बात करते हुए कहा कि किसी ने बस कहा कि क्रिएट करो। मेरे ख्याल से शायद दो स्टार्स थे, धरम जी और कोई दूसरा और उन लोगों ने कहा कि इस पल को रीक्रिएट करो। फिर जब हमने सीजन 1 शुरू किया था, तो ऐसी कुछ चीजें नहीं थीं। मोमेंट्स खुद ही क्रिएट हो जाते थे, क्योंकि हम रियल थे।”