90 के दशक की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री ने लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी है। उनके फैंस बेशक उन्हें फिल्मों में नहीं देख सकते, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। मिनाक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर साझा की है, जिसे देख उनके फैंस दंग रह गए।

मीनाक्षी ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो एक दम अलग दिख रही हैं, इस तस्वीर में उन्हें पहचानना जरा मुश्किल हो गया है। मीनाक्षी बिना मेकअप के चश्मा लगाए हुए शॉर्ट हेयर में नजर आ रही हैं। उनको इस लुक में देख फैन हैरान हैं और कमेंट्स में लगातार सवाल कर रहे हैं। 58 साल की एक्ट्रेस इस नए लुक के बाद और भी खूबसूरत दिख रही हैं।

बता दें कि मीनाक्षी ने अपन फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म पेंटर बाबू से की थी. जिसके बाद वो एक के बाद एक फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाती गईं। फिल्मों में आने से पहले साल1981 में महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही उन्होंने साल 1981 में ही टोक्यो में मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए भारत को रिप्रेजेंट किया था।

मीनाक्षी का नाम बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू के साथ भी जोड़ा गया था। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘जुर्म’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म को महेश भट्ट बना रहे थे। इस फिल्म का सबसे पॉपुलर गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ कुमार सानू ने गाना गाया था। इसी बीच दोनों की दोस्ती गहराने लगी थी। उस वक्त दोनों की लव स्टोरी के किस्से हर एक की जुबान पर थे। लेकिन कुमार सानू पहले से ही शादीशुदा थे। जिसके कारण दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।

खबर ये भी थी कि कुमार सानू ने मीनाक्षी के लि अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। उस वक्त उनकी पत्नी पेट से थी और मीनाक्षी को लेकर दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई थीं।मीनाक्षी ने साल 1995 में अमेरिका बेस्ड बैंकर हरीश मेयर से शादी कर बॉलीवुड से दूरी बना ली। अब वो अमेरिका में अपने पति के साथ रहती हैं।