तकरीबन एक साल तक अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर को डेट करने के बाद सुपरमॉडल मिलिंद सोमन अब खुद से आधी उम्र की अंकिता से शादी की है। अंकिता उनकी दूसरी पत्नी होंगी। इससे पहले मिलिंद सोमन ने फ्रेंच एक्ट्रेस मायलेनी से साल 2006 में शादी की थी लेकिन उनकी शादी सिर्फ 3 साल चली और साल 2009 में उन्होंने मायलेनी को तलाक दे दिया। ज्यादातर लोगों ने अंकिता की सिर्फ तस्वीरें ही देखी हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम है कि आखिर अंकिता हैं कौन और उनका बैकग्राउंड क्या है। तो चलिए आज आपको हम यही बताने जा रहे हैं। अंकिता उर्फ सुनकुस्मिता कोंवर की उम्र 26 साल है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता एक सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट हैं। मिलिंद और अंकिता के बीच यह ट्यूनिंग इसलिए है क्योंकि अंकिता फ्लाइट अटेंडेंट होने के साथ ही एक स्पोर्ट्सवुमेन भी हैं। उन्होंने साल 2015 में 10 हजार किलोमीटर की मैराथन पूरी की है। खबरों के मुताबिक मिलिंद और अंकिता पिछले साल अक्टूबर से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कोंवर के बैकग्राउंड की बात करें तो वह गुहावाटी, असम के एक हिंदू परिवार में पैदा हुई थीं और उनके पिता का नाम निरंजन कोंवर व मां का नाम नागेन कोंवर है। अंकिता की एक बहन भी है जिसका नाम झारना कोंवर है।
परिवार और बाकी चीजों को ध्यान में रखते हुए अंकिता ने इसी साल फरवरी में सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट की अपनी नौकरी छोड़ दी थी। अंकिता हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, फ्रेंच और आसमी भाषा बोल सकती हैं। यह जोड़ी सुर्खियों में तब आई जब इन दोनों की उम्र के फर्क को लेकर बातें होनी शुरू हो गईं। मिलिंद की उम्र 52 साल है जबकि उनकी मंगेतर की उम्र उनकी उम्र की तकरीबन आधी है। इन्हीं वजहों से जब उनका रिश्ता लाइमलाइट में आया तो तरह-तरह की बातें होनी शुरू हो गईं। हालांकि दोनों ने जमाने की बातों के सामने हार नहीं मानी और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली।