Milind Soman: अश्वलील वीडियो शूट के मामले में गोवा पुलिस ने एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) को अरेस्ट किया था। इसी बीच, एक्टर मिलिंद सोमन की भी एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वे गोवा के बीच पर न्यूड दौड़ लगाते दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने तो इस फोटो की खूब तारीफ की, लेकिन कई लोगों को मिलिंद की ये तस्वीर बिल्कुल पसंद नहीं आई और इसे अश्लील-अभद्र कहा।

फिल्ममेकर अपूर्व असरानी ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है। पूनम पांडे और मिलिंद सोनम, दोनों केसेज को लेकर तंज कसते हुए अपूर्व ने ट्वीट किया, ‘न्यूड महिलाओं के मुकाबले न्यूड मर्दों पर ज्यादा दया दिखाई जा रही है।’ दरअसल, पूनम पांडे पर सेमी न्यूड होने और शूट करने पर तुरंत कार्रवाई हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मिलिंद सोमण बीच पर न्यूड होकर भागते दिखे, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस पर तंज कसते हुए फिल्ममेकर अपूर्व ने अपने पोस्ट में कहा- ‘पूनम पांडे और मिलिंद सोमण दोनों ही स्ट्रिपडाउन हुए, अपने जन्मदिन पर गोवा में। पांडे पार्शियली और सोमण पूरी तरह से। अब पांडे लीगल ट्रबल में फंस गई हैं, अश्लीलता के लिए। सोमण 55 साल की उम्र में अपनी फिट बॉडी दिखा रहे हैं, उनकी सराहना की जा रही है। मुझे लगता है कि हम अपनी न्यूड महिलाओं की तुलना में अपने न्यूड पुरुषों के प्रति ज्यादा दयालु हैं।’

बता दें, विजय सरदेसाई की गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला इकाई ने पूनम पांडे पर गोवा के चपोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगाया था। पूनम पांडे को नॉर्थ गोवा के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया था। पीटीआई के ट्वीट के मुताबिक, ‘अभिनेत्री पूनम पांडे को कथित तौर पर सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने और तटीय राज्य गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।’