कॉमेडियन-होस्ट कपिल शर्मा और सिंगर मीका एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है। हाल ही में कपिल शर्मा ने ट्विटर पर मीका सिंह के लिए एक म्यूजिकल तोहफा शेयर किया। कपिल खुद भी संगीत प्रेमी है और उन्होंने अपना हुनर दिखाते हुए इसे मीका को डेडिकेट किया।

दरअसल मीका सिंह ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक यूजर द्वारा किए ट्वीट पर कपिल के कमेंट को देखकर नाराजगी जाहिर की थी। मीका ने उस ट्वीट के कमेंट में लिखा था, ”भाई जी मैं आपसे नफरत करता हूं। आप हर किसी ऐसे-गैरे के ट्वीट का रिप्लाई करते हो। मैं आपका भाई, आपका पड़ोसी हूं और मुझे कोई रिप्लाई नहीं।”

इसके बाद अपने अलग अंदाज में मीका को छेड़ते हुए कपिल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो हाथों से एक लकड़ी के डिब्बे पर ताली बजाते म्यूजिक बजा रहे हैं। इसके साथ कपिल ने लिखा, ”आह चक्को फेर, पाजी आपके लिए तोहफा।” कपिल के इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।

दरअसल ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर खबर आ रही थी कि कपिल ने इस फिल्म को अपने शो पर प्रमोट करने से इनकार कर दिया है। ये बात खुद फिल्म के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कही थी। हालांकि कपिल ने कई दिनों तक इस विषय पर चुप्पी साधे रखी। फिर अपना पक्ष रखा।

एक यूजर के ट्वीट के जवाब में कपिल ने लिखा था, ‘यह सच नहीं है राठौर साहब। आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाकी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको सफाई देने का क्या फायदा।’ बता दें कि इस फिल्म को लेकर कपिल के खिलाफ ट्विटर पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। फिल्म रिलीज होने के बाद भी लोग कपिल के खिलाफ कई कमेंट्स कर रहे हैं।

कपिल के नए वीडियो पर भी मधु सुराना नाम की यूजर ने लिखा, ”इतना पैसा आ गया है इनको कोई फर्क नही पड़ता है, आप Boycott करो, यह भी जानते है लोग कितने दिन हंगामा मचायेगें। मीका सिंह की भाषा देखो ऐरे-गैरे का ट्वीट। किस बात का घमंड है, इंसान कोई ऐरा गैरा नहीं होता है, आप लोगों के हिसाब से छोटे लोगों की कोई इज्जत नही होती है। ऐसे लोगो से दूर।”