कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। कैटरीना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई है और फैंस के दिल में भी। सलमान खान के साथ भी उनका रिश्ता काफी खास था और इसके बारे में मीका सिंह ने एक किस्सा सुनाया था।
मीका सिंह ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बात की थी। इस दौरान मीका ने ये भी बताया कि सलमान खान ने आधी रात को उन्हें कॉल किया था और कहा था कि वो अपनी फिल्म में उनका गाना रिप्लेस कर सकते हैं। इसके अलावा मीका ने बताया कि सलमान ने एक बार उनके गाने से कैटरीना कैफ का नाम हटाने के लिए भी कहा था।
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मीका ने कहा था कि वो सलमान खान का बहुत सम्मान करते हैं। मीका ने बताया कि सलमान से उनकी मुलाकात 1990 के दशक में हुई थी। उन्होंने कहा कि जहां बाकी लोग सलमान के इर्द-गिर्द घूमते थे और उनके इनर सर्कल में घुसने की कोशिश करते थे, उनके पास इतना दिमाग नहीं था कि वो उनसे नंबर भी मांगे।
मीका ने कहा, “वो मेरे एक शूट पर आए, जबकि इसका उलटा होना चाहिए था। हमने बातचीत की, लेकिन मैंने मक्खन लगाने और उनका फोन नंबर मांगने के बारे में नहीं सोचा। अगर मैं काफी होशियार होता तो मैं ऐसा कर सकता था।” इसके कई सालों बाद दोनों एक दूसरे को फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के समय मिले, इस फिल्म में मीका ने गाना गाया था।
फोन ना उठाने पर नाराज हो जाते हैं सलमान
मीका ने आगे कहा, “मैं उनके लिए ‘जुम्मे की रात’ गाना कर चुका था, लेकिन मुझे लग रहा था कि इस गाने में मेरी आवाज अच्छी नहीं लगेगी। सलमान भाई को ये पसंद आई और उनके सामने कोई इनकार नहीं कर सकता था। खुशी के मारे मैंने इसके बारे में ट्वीट कर दिया, अब सलमान भाई को आमतौर पर 2 am फोन पर बात करना पसंद है और अगर आप उनका फोन न उठाओ तो वो काफी अपसेट हो जाते हैं।”
मीका ने बताया कि वो उस वक्त बाली में थे और उन्हें सलमान खान का फोन आया। उस वक्त सलमान ने मीका के गाए हुए गाने ‘हैंगओवर’ और ‘जुम्मे की रात’ को अपनी भी आवाज दी थी। मीका ने कहा, “मैं वो काम नहीं करता जहां मुझे रिप्लेस किया जा सकता है। लेकिन यहां सलमान भाई खुद मुझे रिप्लेस कर रहे थे। मैं क्या कर सकता था। मैं काफी परेशान था, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे उनकी सिंगिंग पसंद आई और जाहिर सी बात है मैंने कहा हां। लेकिन उनका एक भतीजा उनके साथ था। उन्होंने उन्हें गाना भी सुनाया, लेकिन उनके भतीजे ने उन्हें बताया कि मेरा वर्जन बेहतर था।”
गाने में कैटरीना के नाम को जैकलीन से किया था रिप्लेस
मीका ने कहा कि वह अक्सर सलमान और उनके परिवार से मिलने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जाते हैं, लेकिन वहां बिरयानी खाने के लिए किसी को भी रात के खाने का इंतजार करना पड़ता है और सलमान का गाना सुनना पड़ता है। इसके बाद सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने वाकई सलमान के कहने पर गाने में एक शब्द बदला था। मीका ने कहा, “मैंने ‘कैटरीना’ शब्द को बदलकर ‘जैकलिन’ कर दिया है।”
मीका ने सलमान के अलावा केआरके के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी बात की है और बताया कि हनी सिंह और कपिल शर्मा केआरके को पीटना चाहते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…