मशहूर सिंगर मीका सिंह के पास सिर्फ एक-दो नहीं, बल्कि 99 घर हैं! और वह जल्द ही इसे 100 पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। पिंकविला को दिए हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इतने घर खरीदे और रियल एस्टेट में उनकी दिलचस्पी कैसे बढ़ी।

कैसे शुरू हुआ मीका सिंह का ये सफर?

मीका ने बताया कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया, तब उनकी सैलरी सिर्फ 75 रुपये थी। लेकिन उन्होंने कभी इसकी शिकायत नहीं की। उन्होंने गिटार बजाया, गाने गाए, जागरण, कीर्तन और कव्वाली में परफॉर्म किया। फिर जब वह अपने भाई दलैर मेहंदी से मिले, तो चीजें बदलने लगीं। उन्होंने कहा, “जो भी मौका मिले, उसे अपनाना जरूरी है। सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता, हकीकत को भी समझना जरूरी है।”

Video: अवॉर्ड शो में अभिषेक बच्चन को देखते ही रेखा ने लगाया गले, अक्षय कुमार को किया इग्नोर, वीडियो वायरल

मीका सिंह को कैसे मिला 99वां घर

मीका ने बताया कि उन्होंने साल 2012 में एक फ्लैट खरीदा, लेकिन बिल्डिंग कानूनी विवाद में फंस गई थी। इस वजह से वह वहां नहीं रह पाए। यह बिल्डिंग उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसी में छह फ्लैट खरीद लिए! बाद में उन्होंने पास की एक और बिल्डिंग में एक फ्लैट लिया, जहां कॉमेडियन कपिल शर्मा भी रहते हैं।

गौरी खान ने इस शर्त पर डिजाइन किया मीका सिंह का घर

मीका ने अपने 99वें घर की डिजाइनिंग के लिए गौरी खान को चुना। लेकिन गौरी ने एक शर्त रखी – “जो भी मैं करूंगी, तुम सवाल नहीं करोगे।” मीका ने बताया कि वह घर में ग्रीन कलर का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन गौरी ने बीच में एक हरा सोफा रख दिया। घर को पूरा होने में दो साल लगे, और मीका ने एक बार भी दखल नहीं दिया।

‘सीता के रूप में ही मरूंगी’, रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में दशरथ बन रहे अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया ने कहा: अपनी छवि से खिलवाड़ क्यों करूं?

मीका सिंह ने कहा सही जगह निवेश है जरूरी

जब मीका से पूछा गया कि इतने घर क्यों? तो उन्होंने बताया कि लोग सनग्लासेस, ज्वेलरी और जूते पर खर्च करते हैं, लेकिन वह रियल एस्टेट में निवेश करते हैं। उनके पास 100 एकड़ का फार्म भी है, जहां 150 परिवारों को रोजगार मिलता है।

मीका ने बताया फैंस को खुश रखना है जरूरी

मीका का मानना है कि कलाकारों को अपने फैंस को अपना कस्टमर समझकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर आप फैंस के लिए काम करोगे, तो कभी असफल नहीं होगे। शादी, कॉलेज, या कोई भी इवेंट हो, मेरा सिर्फ एक मकसद होता है – लोगों को एंटरटेन करना।”

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से डिप्रेस्ड और डरे हैं समय रैना, दोस्त का खुलासा: मैंने टूटे हुए आदमी को देखा

हम कह सकते हैं कि मीका सिंह सिर्फ एक गायक नहीं, बल्कि एक सफल इन्वेस्टर भी हैं, जो सही समय पर सही फैसले लेते हैं।