हिंदी सिनेमा जगत में इन दिनों सलमान खान (Salman khan) काफी चर्चा में बने हुए हैं। उन्हें लगातार लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकियां मिल रही है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर की सिक्योरिटी को भी काफी बढ़ा दिया गया है। वो कड़ी सिक्योरिटी के बीच अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं। इसी बीच इंडस्ट्री से कई सेलेब्स धमकियों पर रिएक्शन दे रहे हैं। इसमें कोई सलमान का सपोर्ट कर रहा है तो कोई कह रहा है कि उन्हें काला हिरण शिकार के मामले में माफी मांग लेनी चाहिए। ऐसे में अब पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सलमान को सपोर्ट किया और उनके लिए अपने गाने के कुछ लिरिक्स डेडिकेट किए हैं।
दरअसल, मीका सिंह ने हाल ही में एक लाइव शो के लिए गए थे। जहां पर उन्होंन सलमान खान को शाउटआउट दिया। कहा जाता है कि वो सलमान के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। उन्होंने ‘भाईजान’ की फिल्मों में ‘जुम्मे की रात’ और ‘ढिंक चिका’ जैसे कई बेहतरीन गाने भी गाए हैं। ऐसे में अब मीका सिंह ने फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के अपने फेमस गाने ‘गणपत’ का कुछ लाइन्स सलमान खान का डेडिकेट की है। उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कहा, ‘भाई रे तू फिक्र ना कर, उसकी मां की, उसकी बहन की, जो देखे इधर।’
अनूप जलोटा ने दी माफी मांगने की सलाह
वहीं, एबीपी न्यूज से बात करते हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से काला हिरण शिकार के मामले में माफी मांगने की सलाह दी। उन्होंने इस बातचीत में कहा कि उस पवित्र हिरण को मारा गया या नहीं मारा गया। उसको पीछे छोड़कर ये सोचना चाहिए कि उस कारण से सलमान के करीबी को कुर्बानी देनी पड़ी। बाबा सिद्दीकी को अपनी जान गंवानी पड़ी। अनूप जलोटा ने सलमान को नसीहत दी कि जब मामला यहां तक पहुंच जाता है तो उसे हमेशा शांत करने की कोशिश करनी चाहिए। अंत में अनूप जलोटा ने सलमान खान को नसीहत दी कि उन्हें बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए।
काला हिरण शिकार मामले को लेकर नाराज है बिश्नोई समाज
गौरतलब है कि साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काला हिरण का शिकार किया था, जिसकी वजह से बिश्नोई समाज उनसे नाराज है। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई ने बदला लेने की ठान ली थी। वो 2018 से एक्टर को जान से मारने की धमकी दे रहा है। एक्टर के घर पर फायरिंग तक कराई गई। फिर उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। आज आलम ये है कि ‘भाईजान’ के आसपास डर का माहौल बन गया है।