गायक मिका सिंह ने ट्विटर पर अपनी वह पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सुपरस्टार शाहरुख खान के लोकप्रिय अंदाज में नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने दोनों हाथ फैलाए हुए हैं। तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख ने मिका को ‘महान’ करार दिया।
हिट गाने ‘आज की पार्टी’ के गायक ने ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की। इसमें वह शाहरुख के अंदाज में खड़े हैं। उन्होंने तस्वीर का शीर्षक लिखा। ‘‘शाहरुख यह आपका लोकप्रिय अंदाज है, जो मैंने 1988 में किया, जब मैं 10 साल का था।’’
Hey bro @iamsrk this is your most popular pose which I did in 1988 when I was 10 years old 😍😍😍… pic.twitter.com/yYSyfcWDOR
— King Mika Singh (@MikaSingh) October 17, 2015
शाहरुख ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘पाजी तुस्सी ग्रेट हो।’’ शाहरुख ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर अपने शांति भरे पल को भी शेयर किया।
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं उठता हूं और 15 मिनट के लिए चुपचाप बैठता हूं। यह चुप्पी मेरे जीवन के सपनों की आवाज छुपाती है और मैं उन्हें गाते सुनता हूं।’’