मीका सिंह जल्द ही सोनी टीवी पर कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे। कपिल शर्मा के पुराने शो कॉमेडी नाइट्स में कृष्णा अभिषेक के शामिल होने के बाद से मीका नवजोत सिंह सिद्धू की जगह बतौर जज दिखाई दे रहे थे। ऐसे में उनके कपिल के शो पर जाने से कृष्णा अभिषेक नाखुश बताए जा रहे हैं। ये बत जगजाहिर है कि कृष्णा और कपिल के आपस में रिश्ते तल्ख हैं।

हालांकि मीका को कपिल के शो में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वो कपिल को भाई मानते हैं। मीका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ” आप सभी जानते हैं मैं और कपिल भाई की तरह है। मैं उनके शो का और उनकी कॉमेडी टाइमिंग का बड़ा प्रशंसक हूं। मेर तीन चार गाने लांच होने थे जिसके चलते मैं उनसे काफी समय बाद मिला हूं। अपने गानों को प्रमोट करने के लिए उनका शो बेस्ट है।”

Read Also: कृष्णा के शो Comedy Night Bachao के जज मीका The Kapil Sharma Show में पहुंचे

सूत्रों के अनुसार कृष्णा की टीम मीका के कपिल के शो में जाने के बात से पूरी तरह बेखबर थी और इस यह बात जानकर स्तब्ध हो गई। मीका इस शो में सिंगर कनिका कपूर और क्रिकेटर क्रिस गेल के साथ शामिल हुए हैं। यह बात सार्वजनिक होने के बाद कलर्स चैनल ने मीका को कपिल के शो में जाने पर लीगल नोटिस थमा दिया है साथ ही कपिल शर्मा शो के निर्माताओं को भी नोटिस भेजा गया है। माना जा रहा है कि चैलन जल्दी ही मीका की शो से भी छुट्टी कर सकता है।