Tito Jackson Death: माइकल जैक्सन के भाई और फेमस पॉप ग्रुप जैक्सन 5 के मेंबर रहे टीटो जैक्सन का निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की पुष्टि टीटो जैक्सन के बेटे टीजे, ताज और टैरिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट करके दी है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस सदमे में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी डेथ हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है।
बेटों ने शेयर किया पोस्ट
टीटो जैक्सन के बेटों ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता के साथ बचपन से लेकर बड़े होने तक की कई फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा। कैप्शन में लिखा गया है कि हम भारी मन से यह बता रहे हैं कि हमारे प्यारे पिता, रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेमर टीटो जैक्सन अब हमारे बीच नहीं रहे। हम स्तब्ध, दुखी और दिल टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं।
इसके आगे पोस्ट में लिखा गया कि हमारे पिता एक अविश्वसनीय व्यक्ति थे, जो सभी की भलाई की परवाह करते थे। आप में से कुछ लोग उन्हें प्रसिद्ध जैक्सन 5 के टीटो जैक्सन के रूप में जानते होंगे, तो कुछ उन्हें ‘कोच टीटो’ के रूप में जानते होंगे या कुछ उन्हें ‘पोपा टी’ के रूप में जानते होंगे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा। यह हमेशा हमारे लिए ‘टीटो टाइम’ रहेगा। कृपया वही करना याद रखें जो हमारे पिता हमेशा उपदेश देते थे और वह है ‘एक दूसरे से प्यार करो’। हम आपसे प्यार करते हैं पापा।
हार्ट अटैक आने से हुई मौत?
बता दें कि अभी मौत के वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जैक्सन परिवार के लंबे समय के दोस्त और सहयोगी स्टीव मैनिंग ने वैरायटी को बताया कि जैक्सन को रोड़ ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
2016 में आया था पहला सिंगल एल्बम
बता दें कि टीटो जैक्सन का पूरा नाम टोरियानो एडरिल है। वो सिंगर होने के साथ-साथ एक गिटारिस्ट भी रहे हैं। अपने भाई-बहनों की राह पर चलते हुए उन्होंने भी सिंगिंग में ही अपना नाम बनाया। साल 2016 में उन्होंने अपना पहला एल्बम “टिटो टाइम” रिलीज किया था। इसके बाद फिर कई दूसरे एल्बम भी आए। टीटो अब अपने पीछे तीन बेटों को छोड़ गए हैं।