अमेरिकन स्टार ‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन की 29 अगस्त को 66वीं बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर उनके बॉडीगार्ड रहे बिल विटफील्ड ने जैक्सन को लेकर बात की और उनकी मौत से लेकर उनपर लगे यौन शोषण के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वास्तव में माइकल जैक्सन की मौत किस वजह से हुई होगी।
बिल ने बताया कि एक बार माइकल जैक्सन ने कहा था कि वो किसी बच्चे दर्द पहुंचाने से पहले खुद की कलाई काट लेंगे। बता दें कि माइकल जैक्सन की मौत 25 जून, 2009 को कैलिफोर्निया में हुई थी। जिसका कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था, लेकिन इसे हत्या बताया गया था। जैक्सन के निजी डॉक्टर कॉनराड मरे को उनकी हत्या का दोषी पाया गया।
अब सालों बाद उनके बॉडीगार्ड ने उनकी मौत के पीछे के कारणों के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि इतने सालों में बार-बार उन्होंने इस पर विचार किया कि क्या वास्तव में माइकल जैक्सन को जानबूझकर मारा गया था।
ये था मौत का कारण?
बिल ने सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि कोई गलती हुई थी जिसके कारण माइकल जैक्सन की मौत हुई। इस लवाल पर उन्होंने कहा, “हां! मैंने इस पर बहुत सोचा कि क्या सच में उन्हें मारा गया है।” बिल ने बताया कि मौत से जैक्सन बहुत ज्यादा कमजोर हो गए थे। उन्होंने बताया कि माइकल के This Is It टूर के शुरू होने से पहले बहुत कुछ बदल गया था। उनेकी लाइफ में और भी लोग आ गए थे और वो बिजी रहने लगे थे, सब बहुत हेक्टिक हो गया था और वो बहुत ज्यादा रिहर्सल कर रहे थे, और मैं ये कह सकता हूं कि ये ही उनपर भारी पड़ गया।”
बिल ने आगे कहा, “लेकिन ये विचार कि उन्हें किसी के हाथों मारा गया है, ये मुझे नहीं लगता। मुझसे अक्सर पूछा जाता है, मुझे क्या लगता है कि उसे किस कारण से मारा गया। और मैंने लोगों को हर चीज के बारे में बहुत कुछ बताया है।”
बिल ने ये भी कहा कि माइकल जैक्सन हमेशा कई सारे लोगों से घिरे रहते थे। लोग सिर्फ उनके पास नहीं रहना चाहते थे, बल्कि उनसे भी बहुत कुछ चाहते थे। जिससे वो जाहिर तौर पर तनाव में रहते थे और तनाव लोगों को मार देता है। बता दें कि बिल व्हिटफील्ड ने साल 2006 में माइकल जैक्सन के बॉडीगार्ड के तौर पर काम करना शुरू किया था।
