Merry Christmas Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की मच वेटड फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म कल यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को रिलीज होने में अब महज कुछ ही घंटे बाकी है। श्रीराम राघवन की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासा बच बना हुआ है। बीती रात 10 जनवरी को फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। नयनतारा के पति और साउथ डायरेक्टर विग्नेश शिवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लोगों से फिल्म देखने की गुहार लगाई है।

वहीं कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के फैन दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इस फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर आंकड़े सामने आ गए हैं। जानिए कटरीना और विजय सेतुपति की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है। 

‘मैरी क्रिसमस’ पहले दिन करेगी कितना कलेक्शन

आउटलुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने बताया है कि कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की  फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ पहले दिन कितना कमाई करेगी। उन्होंने कहा है कि ‘मैरी क्रिसमस’ एक खास वर्ग की ऑडियंस के लिए है साथ ही ये कमर्शियल फिल्म भी है। यह फिल्म पहले दिन 1.5 करोड़ से 2 करोड़ की कमाई कर सकती है। इसके बाद वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म को फायदा मिल सकता है। ‘फाइटर’ से पहले कोई बड़ी रिलीज नहीं है तो ये ‘मैरी क्रिसमस के लिए बहुत सही है। हालांकि, ‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीज के बाद पहले दिन की कमाई को लेकर सही आंकड़े सामने आ जाएंगे। बता दें इस मूवी की एडवांस बुकिंग बीते दिन यानी कि 10 जनवरी को ही शुरू हुई है।

फिल्म को मिला यू/ ए सर्टिफिकेट

बता दें कि मैरी क्रिसमस को सेंसर बोर्ड से यू/ ए सर्टिफिकेट मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि “मैरी क्रिसमस को सेंसर बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन की तरफ से U/A सर्टिफिकेट 18 दिसंबर 2023 में मिल चुका है। फिल्म का थिएटर में रन टाइम 144.24 मिनट यानी कि 2 घंटे 24 मिनट और 24 सेकंड का है।”

फिल्म के बारे में

बता दें कि फिल्म में कटरीना और विजय सेतुपति के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, टीनू आनंद और प्रतिमा काजमी हैं। कटरीना और विजय ‘मैरी क्रिसमस’ के तमिल वर्जन का भी हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। निर्देशक की पिछली फिल्म ‘अंधाधुन’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। आयुष्मान खुराना और तब्बू की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ‘अंधाधुन’ ने दुनियाभर में 456. 89 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।