Jubin Nautiyal Song: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का नया सॉन्ग मेरी आशिकी (Meri Aashiqui) रिलीज हो गया है। जुबिन नौटियाल के इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अपने रिलीज के कुछ ही घंटों में ये गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड पर आ गया है। इस गाने को यूट्यूब पर ही अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
‘मेरी आशिकी’ एक रोमांटिक सॉन्ग है। वीडियो सॉन्ग को जुबिन नौटियाल और एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन पर फिल्माया गया है। गाने को अपनी आवाज देने के साथ ही जुबिन नौटियाल इसमें खुद परफॉर्म करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस गाने में संगीत रोचक कोहली ने दिया है। इसका वीडियो आशीष पांडा ने डायरेक्ट किया है। वहीं, रश्मि विराग ने गाने को लिखा है। गाने को खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया गया है जिसमें जुबिन और इहाना की जोड़ी काफी शानदार लग रही है।
जुबिन और इहाना के अलावा अल्तमाश फराज भी इस गाने में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने की शूटिंग लॉकडाउन के ठीक पहले मेघालय में की गई थी। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर जुबिन ने कहा था कि, ‘मैं इस प्रोजेक्ट की हिस्सा बनने से काफी खुश हूं। यह एक कल्ट सॉन्ग है, जो लंबे समय तक आपकी प्लेलिस्ट में रहेगा। मैने इस गाने में अपना बेस्ट दिया है, जो दर्शकों को पसंद आएगा।’
बता दें कि जुबिन नौटियाल अब तक बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं, जिनमे सोनाली केबल, बरखा, बजरंगी भाई जान शामिल है। जुबिन नौटियाल ने मरजावां से सुपरहिट ‘तुम ही आना’ और कबीर सिंह से ‘तुझे कितना चाहने लगे’ गाने से काफी नाम कमाया था।