Mere Pyare Prime Minister box office collection Day 1: राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ के साथ सिनेमाघरों में ‘हामिद’, ‘फोटोग्राफ’ और ‘मिलन टॉकीज’ भी रिलीज हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ को बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से भी कड़ी टक्कर मिल सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने ऐसा अनुमान लगाया है कि ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ पहले दिन 1 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। गिरिश ने कहा, ”मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर की तुलना में नवाजुद्दीन की फिल्म फोटोग्राफ को अच्छी शुरुआत मिल सकती है। हालांकि फिल्म की कमाई माउथ पब्लिसिटी पर भी निर्भर करती है। दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है और दोनों की टारगेट ऑडियंस भी एकदम अलग है। फिल्म पहले दिन 1 करोड़ बटोर सकती है।” कहा ऐसा भी जा रहा है कि यदि ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ को वीकेंड में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन में बढ़त हो सकती है।”
फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर स्टार अंजलि पाटिल लीड भूमिका में हैं। फिल्म इसके अलावा ओम कनौजिया, नीतीश, आदर्श भारती और अतुल कुलकर्णी लीड भूमिका में हैं। अंजलि पाटिल ने एक 8 साल के बच्चे कन्हू की मां का रोल निभाया है। इंडियन एक्सप्रेस की क्रिटिक सुभ्रा गुप्ता ने रिव्यू में लिखा- ‘फिल्म में बच्चे शानदार हैं। कनौजिया (कन्हू) फिल्म में उत्साह से भरपूर, फन-लविंग और जोक मारने वाला है। पीएम को खत भेजने का सीन भावुक करता है। फिल्म में बॉलीवुड स्टाइल और होली के गाने भी हैं।’
फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ में दिखाया गया है कि एक 8 साल का बच्चा अपनी मां के साथ चॉल में रहता है। पैसों की कमी होने पर भी बच्चा छोटी चीजों में ही अपनी खुशियां तलाश लेता है, लेकिन एक दिन उसकी लाइफ में ऐसा हादसा हो जाता है कि वह पीएम को खत लिखने के लिए मजबूर हो जाता है। फिल्म में एक बच्चे का अपनी मां के प्रति लगाव बखूबी दिखाया गया है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)