एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। केआरके का यूट्यूब पर एक चैनल है जहां वह फिल्मों के रिव्यू वीडियो बनाते हैं। उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है लेकिन वह ट्रोलिंग को अनदेखा करते हुए अपना काम करते रहते हैं।
केआरके ने एक ट्वीट करते हुए उन्हें ट्रोल करने वालों को एक संदेश दिया है। उनका कहना है कि उनके पास अब 2-3 साल हैं और जब वह नहीं होंगे तो लोग उन्हें याद करेंगे कि अगर केआरके होते तो फिल्म का रिव्यू देखने में मजा आता।
केआरके ने लिखा,”मेरे पास ज्यादा से ज्यादा 2-3 साल हैं ऐसे बात करने के लिए। और उसके बाद बाय-बाय टाटा। लेकिन हो सकता है कि कुछ लोग मुझे शुक्रवार को याद करें जब कोई बहुत खराब फिल्म रिलीज हो। हो सकता है कि कुछ लोग कहें-अगर आज केआरके होता तो इस फिल्म का रिव्यू देखने में मजा आता।” केआरके के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि वह कहां जाने वाले हैं।
एक यूजर ने लिखा कि क्या वह हज के लिए जा रहे हैं। वहीं शेखर नाम के यूजर ने लिखा,”वाह भैया! पूरी हवाबाजी चल रही है। आप जेसे फिल्म रिव्यूज कहते हो हम उसे मीम की तरह देखते हैं। और आप की मूवी रिव्यू से फर्क नहीं पड़ता हमको। बेस्ट बात तो ये है कि मैंने आपके चैनल को देखा तक नहीं। आप जो रोस्ट होते हो वही देख के मजा आता है।” अजमल नाम के यूजर ने लिखा,”काश दो तीन दिन में ही छोड़ दे रिव्यू देना शांति मिलेगी हमे।”
आपको बता दें कि कमाल आर खान अपने ट्वीट के अलावा अपनी फिल्म को लेकर भी ट्रोल होते रहते हैं। केआरके ने ‘देशद्रोही’ बनाई थी और इसमें अभिनय किया था। न तो उनकी ये फिल्म चली और न ही उनका बॉलीवुड करियर। वह खुद अपनी फिल्म को रोस्ट कर चुके हैं।