Mere Husband Ki Biwi Release and Review: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत की फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ 21 फरवरी यानी आज रिलीज हो गई है। फिल्म में एक ऐसे पति की कहानी दिखाई गई है जो दो पत्नियों के बीच में फंसा है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे ‘बीवी नंबर 1’ की तरह बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी और एक्टर्स का काम दोनों ही मजेदार है। हर्ष गुजराल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के टिकट भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं, इसके टिकट एक के साथ एक फ्री ऑफर में मिल रहे हैं। फिल्म के सोशल मीडिया रिव्यू सामने आने लगे हैं।
फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है और निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है। इस फिल्म के भारत में पहले दिन 1 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच कमाई करने की उम्मीद है। जानें पब्लिक से कैसा रिस्पॉन्स फिल्म को मिल रहा है।
एक यूजर ने एक्स पर लिखा है, ”#mhkb आपको 90 और 2000 के दशक की मसाला रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों की याद दिलाती है, जिसमें पारिवारिक ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी, संगीत और कुछ सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है। इस फिल्म में डायलॉगबाजी मजेदार है।
बलराम शर्मा नाम के एक एक्स यूजर ने मेरे हसबैंड की बीवी की तारीफ करते हुए लिखा है, ”देखने बैठे टाइमपास के लिए लेकिन मूवी ने कब एंगेज कर लिया पता ही नहीं चला! लेखन मजबूत है, परफॉर्मेंस सॉलिड है और कहानी रिलेटेबल है!”
निर्देशक मुदस्सर अजीज का काम अच्छा है। फिल्म को उन्होंने एंटरटेनिंग बनाये रखा है। फिल्म के डायलॉग बहुत फनी हैं, कॉमेडी पंचलाइन शानदार हैं। रोमांटिक कॉमेडी उनकी खासियत है।
फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल ने फिल्म को 3 स्टार देते हुए लिखा है, ”मेरे हसबैंड की बीवी – एक ऐसी फिल्म जो पारिवारिक ड्रामा, फनी डायलॉग और मनमोहक एक्टिंग के साथ ओल्ड स्कूल के बॉलीवुड रोमांस और कॉमेडी को वापस लाती है। अर्जुन कपूर अपने 2 स्टेट्स के अंदाज में वापस आ गए हैं, उनकी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग आपको हंसाएगी, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने भी फिल्म में मसाला, कॉमेडी और आकर्षण डाला है।
मेरे हसबैंड की बीवी में हर्ष गुजराल का काम भी अच्छा है, उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है।
एक एक्स यूजर ने लिखा है, ”मेरे हसबैंड की बीवी एक अच्छी टाइमपास एंटरटेनर मूवी है। फिल्म का पहला भाग ठीक है वहीं दूसरा अच्छा है। सबसे एंटरटेनिंग वो हिस्सा है जब भूमि और रकुलप्रीत के सीन में साथ आती हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं कि फिल्म का लेखन स्मार्ट है, फिल्म का म्यूजिक अच्छा है। फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और एंटरनमेंट का मिक्सचर है जिसे आप पूरी परिवार के साथ देख सकते हैं।
फैंस Arjun Kapoor की कॉमेडी पसंद कर रहे हैं। वहीं Rakul Preet Singh की खूबसूरती और काम की तारीफ हो रही है।
फिल्म क्रिटिक सुमित ने लिखा है, ”#merehusbandkibiwi एक बेहतरीन सरप्राइज है, जिसमें शानदार लेखन और शानदार प्रदर्शन के साथ भरपूर हंसी है। फिल्म पूरे समय आपका मनोरंजन करती है।”
#patipatniaurwoh और #khelkhelmein के बाद, मुझे #muddasaraziz पर पूरी उम्मीद थी और उन्होंने फिर से कमाल कर दिया!
सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म के गाने और म्यूजिक की तारीफ कर रहे हैं।
एक्स पर लोग लिख रहे हैं कि फिल्म की कमाई मुश्किल है। एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे लगता है फिल्म अपना प्रमोशनल अमाउंट भी नहीं हासिल कर पाएगी।’
फिल्म क्रिटिक Joginder Tuteja ने लिखा, ”मुझे #merehusbandkibiwi से बहुत उम्मीदें हैं। मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब इस तरह की मजेदार कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिली थी। इसके अलावा, यह एक बेहतरीन #bollywood फिल्म लग रही है, जिसमें संगीत, मस्ती और मज़ा सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा।”
फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे हैं, जो आपको खूब भाएंगे। अर्जुन के ‘टू स्टेट्स’, ‘की एंड का’, और ‘मुबारकां’ के बाद, लोग उन्हें इस फिल्म में भी पसंद करेंगे।
अर्जुन और रकुल इससे पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं, और यह दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर और हल्की-फुल्की है, जिसे युवा दर्शक जरूर पसंद करेंगे।
फैंस को भूमि पेडनेकर का काम भी मजेदार लग रहा है।
रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म मे अंतरा के किरदार में हैं और अपने काम से दिल जीत रही हैं।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर ने अंकुर चड्ढा का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत ही शानदार है।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कहानी अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर) की है, जो रियल एस्टेट का काम करता है। उसकी शादी कॉलेज टाइम गर्लफ्रेंड प्रबलिन (भूमि पेडनेकर) से होती है, जो पत्रकार हैं। शादी के बाद दोनों की जिंदगी में परेशानियां आती हैं और उनकी शादी टूट जाती है। इसके बाद अंकुर की मुलाकात उसकी पुरानी कॉलेज दोस्त अंतरा (रकुल प्रीत सिंह) से होती है, और अंकुर को फिर से प्यार हो जाता है। इसके बाद कहानी में एक नया मोड़ आता है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ आज आखिरकार रिलीज हो गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज हैं, जिन्होंने इसे एक एंटरटेनिंग तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मुदस्सर अजीज ने कहानी को सरल और समकालीन अंदाज में ढालकर पेश किया है।
अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की एक टिकट पर एक फ्री का ऐलान मेकर्स ने किया है।