कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का तीसरा लुक सामने आ चुका है। सोमवार को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। फिल्म का नया पोस्टर दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा देने वाला है। नए पोस्टर में कंगना धारदार चाकू के साथ नजर आ रही हैं, तो वहीं उनके शरीर पर जख्म के निशान भी हैं। सामने रखे टोस्टर में ब्रेड जले हुए दिख रहे हैं, वहीं राजकुमार राव का पोस्टर में गुस्से वाला लुक है। राजकुमार के हाथ में एक बड़ा चाकू है, जिससे वह सेब काट रहे हैं। इसके साथ ही उनके हाथ में काफी खून भी लगा हुआ है।

इसके पहले रिलीज हुए दो पोस्टर में भी कंगना और राजकुमार बेहद अजीबोगरीब लुक में नजर आ रहे थे। फिल्म ‘मेंटल है क्या’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के पोस्टर देखने में काफी रुचिकर लग रहे हैं। इसके पहले भी एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर में कंगना का लुक सामने आया था, जिसमें उनकी आंखें भैंगी नजर आ रही हैं। फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘मेंटल है क्या’ पागलपन का जश्न है और फिल्म हर इंसान में मौजूद कमियों को लेकर बनाई गई है। फिल्म को प्रकाश कोवेलामुदी ने डायरेक्ट किया है। प्रकाश इससे पहले ‘साइज जीरो’ जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut in politics, Kangana Ranaut in election, Kangana Ranaut in bjp, Kangana Ranaut party, Kangana Ranaut Join Politics, Loksabha Election, Kangana Ranaut in Loksabha Election, Entertainment news

इसके साथ ही कंगना अपनी एक और फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। कंगना इन दिनों ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के सेट से कंगना की लक्ष्मीबाई के लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। फिल्म कंगना के साथ अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विवेक मिश्रा भी नजर आएंगे। अंकिता लोखंडे फिल्म में झलकारी बाई के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं विवेक सिपहसालार की भूमिका में नजर आएंगे।