डांसर और कोरियोग्राफर मेलविन लुईस से ब्रेकअप के बाद सना खान ने ग्लैमरस वर्ल्ड से दूरी बना ली थी अब सना खान ने शादी रचा ली है। सना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी दुल्हन वाले लिबास में ढेर सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। सना खान ने हाल ही में कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह अपने शौहर के लिए प्यार जताती दिख रही हैं। तो वहीं सना के शौहर मौलाना मुफ्ती अनस खान ने भी पहली बार इंस्टा पर पत्नी सना खान के लिए पोस्ट शेयर किया औऱ प्यार भरा पैगाम भी लिखा।
सना के इन पोस्ट को देख कर उनके फैंस बेहद खुश हैं और एक्साइटमेंट में उन्हें कमेंट कर शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। सना ने अचानक शादी की खबर फैंस को सुना कर चौंका दिया था। अब एक के बाद एक सना की फोटोज सामने आ रही हैं। एक पोस्ट सना ने किया जिसमें वह अपने मेहंदी वाले हाथ दिखा रही हैं। सना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने शौहर सैईद के लिए लिखा- ‘अगर मेरा इश्क इतना पक्का न होता, तो मेरी मेहंदी का कलर इतना डार्क न होता।’
सना के मिया ने भी इंस्टा पर उन्हें टैग करते हुए एक पोस्ट किया। यह इंस्टा पर उनका पहला पोस्ट है। ऐसे में पत्नी के नाम पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘और तुम अपने रब की कौन कौन सी नैमतों को झुठलाओगे? शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने औऱ इस सफर को खूबसूरत बनाने के लिए। तुम्हारे लव और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। हम हमेशा ऐसे खुश रहें ये दुआ है। ‘
View this post on Instagram
इन तस्वीरों और कैप्शन को देख कर सना के चाहने वाले उनकी जोड़ी की तारीफ करते नजर आए। किसी ने कहा- आपकी दुआएं कुबूल हुई सना। तो किसी ने कहा- आपने अच्छा कदम उठाया। किसी ने कहा- मुबारक हो नई जिंदगी की शुरुआत की।
View this post on Instagram
बता दें, सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ और बिग बॉस में काम कर चुकी एक्ट्रेस सना खान ने अचानक ही बॉलीवुड छोड़ने का फैसला ले लिया था। इससे पहले सना खान का मशहूर कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ अफेयर था। दोनों का शादी का भी प्लान था। लेकिन बाद में सना ने मेलविन पर आरोप लगाया कि वह उन्हें रिश्ते में धोखा दे रहे हैं। इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गई थीं।

