राजेश खन्ना 60-70 के दशक में सुपरस्टार थे। उन्होंने बैक टू बैक 15 सोलो सुपरहिट फिल्में दीं। राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। जो स्टारडम और प्यार राजेश खन्ना को मिला वो किसी और एक्टर को नहीं मिला था।
कई लोगों का कहना है कि यही स्टारडम उनके सिर पर चढ़ गया था। वो अक्सर सेट पर लेट आने लगे। सुबह की शूटिंग में शाम को पहुंचते थे और कई बार तो कई दिनों के लिए भी गायब हो जाते थे। राजेश खन्ना ने अपनी फीस भी बढ़ा दी थी और यही सब वजहें रहीं कि बाद में राजेश खन्ना का डाउनफॉल शुरू हो गया।
राजेश खन्ना और महमूद का विवाद
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राशिद किदवई अपनी किताब ‘नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में इस किस्से का जिक्र करते हैं। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर से लेकर पूरी यूनिट काका के नखरों से परेशान रहती थी।
महेश भट्ट को याद आए विनोद खन्ना: “रजनीश के आश्रम से लौटे तो साथ में पी शराब मगर वो दूर जा चुके थे”
मगर राजेश खन्ना सुपरस्टार थे, इस वजह से वो टाइम पर आए या ना आए, उनके साथ फिल्म बनाने वालों की कमी नहीं थी। उनके स्टारडम से फिल्में चलती थीं और प्रोड्यूसर्स को फायदा होता था। यही वजह थी कि उनके देर से आने को भी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स बर्दाश्त करते थे।
जनता का हवलदार के सेट पर थप्पड़ कांड
महमूद ने जब राजेश खन्ना को अपनी फिल्म ‘जनता का हवलदार’ में साइन किया तब उनका स्टारडम थोड़ा कम होने लगा था। मगर आदत से मजबूर राजेश खन्ना फिल्म के सेट पर हमेशा लेट आते थे। सुबह की शूटिंग में दोपहर के बाद आते थे।
महमूद इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। शुरू में उन्होंने इग्नोर किया, मगर जब लेट आने का सिलसिला बंद नहीं हुआ, तो महमूद ने राजेश खन्ना को टोक दिया।
राजेश खन्ना को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया कि महमूद ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने गुस्से में राजेश खन्ना को थप्पड़ जड़ दिया।
महमूद ने कहा:
“सुपरस्टार होगे तुम अपने घर पर, लेकिन यहां मैंने तुम्हें पैसे चुकाए हैं और तुम एक पेड एक्टर हो।”
इस थप्पड़ से राजेश खन्ना सन्न रह गए और कोई जवाब नहीं दिया।
‘उनका किसी के साथ अफेयर चल रहा था…’ जब शम्मी कपूर ने फैलाई थी आशा पारेख संग शादी की अफवाह| CineGram
‘जनता का हवलदार’ ऐसे हुई पूरी
बाद में राजेश खन्ना और महमूद के रिश्ते सामान्य हो गए और उन्होंने फिल्म भी पूरी की थी।
‘जनता का हवलदार’ 27 अप्रैल 1979 को रिलीज हुई थी और अब इस फिल्म को 46 साल पूरे हो चुके हैं। उस वक्त थप्पड़ कांड की वजह से ये फिल्म काफी चर्चा में रही। हर अखबार और फिल्म पत्रिकाओं में इसका जिक्र था।
जनता का हवलदार: फिल्म से जुड़े सितारे
इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ योगिता बाली, हेमा मालिनी, अशोक कुमार, ललिता पवार, शुभा खोटे, लीला चिटनिस, कन्हैया लाल जैसे दिग्गज कलाकार थे। फिल्म का संगीत राजेश रोशन ने दिया था और डायरेक्शन खुद महमूद ने किया था।
राजेश खन्ना की फीस
राशिद किदवई ने पत्रकार पीटर जॉन के हवाले से अपनी किताब में लिखा है कि सुपरस्टार बनने के बाद राजेश खन्ना ने अपनी फीस कई गुना बढ़ा दी थी। उस दौर में वो एक फिल्म के 10 लाख रुपए लिया करते थे। देवानंद, दिलीप कुमार जैसे बड़े नाम भी उस समय इतनी फीस की कल्पना नहीं कर सकते थे। किताब में लिखा है: “एक तरह से सफलता राजेश खन्ना के सिर चढ़ गई थी।”
राजेश खन्ना को लेकर एक बार उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने कई दिलचस्प खुलासे किए थे, ट्विंकल ने बताया था कि उनके पिता उन्हें सलाह देते थे कि कभी एक नहीं बल्कि 4 बॉयफ्रेंड बनाओ। वो ऐसा क्यों कहते थे यहां क्लिक करके जानें।