जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सुबह ट्वीट करके दावा किया है कि उन्हें फिर से नजरबंद कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नजरबंदी के दावे पर बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित का ट्वीट सामने आया है।
अशोक पंडित ने महबूबा मुफ्ती की वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है,’ कागज़ नहीं दिखाने वाले लोग आज कागज़ मांग रहे हैं ! महबूबा मुफ्ती जी यही नया कश्मीर है !’ दरअसल महबूबा मुफ्ती द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में वो किसी से कागज मांग रही हैं। अशोक पंडित के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।
नमिता भार्गव नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ मैडम अगर मैं गलत नहीं हूं तो आपका गेट अंदर से बंद है।’यशकांत वर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने महबूबा मुफ्ती के लिए लिखाहै,’बाहर जाकर कश्मीरियों को अपने फायदे के लिए बंदूक उठाने के लिए कहेगी।तेरे साथ अगर कोई न्याय कर रहा है तो बस यहीं सरकार। तुझे छोड़ा तो तिरंगा नही उठाने की बात कर रही थी अब पता चला।’
काग़ज़ नहीं दिखाने वाले लोग आज काग़ज़ माँग रहे हैं ! @MehboobaMufti जी यही नया कश्मीर है ! pic.twitter.com/nMvHt1fLjR
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 9, 2020
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’हाहा पंडित ही सही पकड़े हैं। ये नया कश्मीर है ये हम सब का कश्मीर है ये भारतवर्ष का कश्मीर है। वन्दे मातरम्।’विकास निगम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’मज़े की बात ये है कि ताला अंदर से लगा हुआ है और मैडम दरवाज़ा खटखटा कर बाहर से खुलवाने का नाटक कर रही हैं।’ मोहा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’इसलिए तो वोट दिया था महबूबा जी बीजेपी को।’
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है,’अगर तुम इस वीडियो को म्यूट करके देखोगे तो पता लग जाएगा लोग पागलखाने में कैसे एक्ट करते हैं। लोहे के दरवाजे से बात करते हैं। महबाबू ओ महबूबा।’अनु नाम का ट्विटर यूजर ने लिखा है,’हा हा हा बहुत मज़ा आ रहा है गद्दारों को सजा और देश को इंसाफ़ मिलते हुए। देश बदल रहा है , मोदीजी आप आगे बढ़ें हम आप के साथ हैं !’सौरभ पांडे नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’अंदर से ताला बंद करके चीख रही हैं, राहुल बाबा को भी फेल कर दिया।’