अगली बार मुंबई में जब भी आपको छुट्टे पैसों की जरूरत हो और आप खुले पैसे लेने जाएं तो एक बार अपने नोटों को जांच जरूर लें, भले ही यह 1000 या 500 रुपए के नोट न हों तो भी। क्योंकि हम नहीं चाहते कि बंगाली टीवी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती के साथ जो हुआ वह आपके भी साथ हो। हालांकि यह वाकया थोड़ा हंसाने वाला भी है। एक फेसबुक पोस्ट में मेघा ने बताया है कि उन्हें मुंबई के एक ऑटो ड्राइवर ने रात के एक बजे बेवकूफ बना दिया। इस ऑटो ड्राइवर ने मेघा को 100 रुपए का एक नोट दिया जो कि नकली था। मेघा ने इस नोट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
वीडियो- ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ट्रेलर: प्यार हमारा दोस्त है, दोस्ती हमारी हीरोइन
[jwplayer RvTseaPY]
पहली नजर में तो तस्वीर में शेयर किया हुआ नोट आपको भी असली ही लगेगा लेकिन फिर जब आप उस पर लिखी हुई चीजें देखेंगे, तो आपकी हंसी छूट जाएगी। नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह लिखा है भारतीय बच्चों का बैंक, और जहां पर गांधीजी की तस्वीर के ऊपर एक सौ रुपए लिखा होता है वहां पर साफ शब्दों में एक सौ कूपन लिखा हुआ है। शायद जल्दबाजी में मेघा ने इस नोट पर ध्यान नहीं दिया और मुंबई का ऑटो वाला उन्हें बेवकूफ बना गया। मेघा की इस फेसबुक पोस्ट को 10 हजार से भी ज्यादा लोग अब तक लाइक कर चुके हैं। साथ ही तकरीबन 16 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है। कमेंट बॉक्स में बहुत से लोगों ने इस पोस्ट को देखने के बाद मेघा को आलिया भट्ट पार्ट-2 भी करार दे दिया है।
