बिग बॉस का 12वां सीज़न शुरू होने जा रहा है। 16 सितंबर से इस लोकप्रिय रियैल्टी शो की शुरूआत हो जाएगी। पिछले दो सीज़न की तरह ही इस सीज़न में भी सेलेब्स और कॉमन लोगों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। एक विवादित और लोकप्रिय रियैल्टी शो के तौर पर अपनी पहचान बना चुके बिग बॉस में कई तरह के प्रयोग हुए हैं। इस शो के सीज़न 10 में सेलेब्स के साथ ही साथ कॉमन लोगों ने भी शो में एंट्री करनी शुरू की थी और कई कॉमन लोग से सेलेब्स को कड़ी चुनौती देने में कामयाब भी रहे हैं।
बिग बॉस की पहली कॉमनर रागिनी शेट्टी थी। उन्हें शो में एक मॉडल के तौर पर लाया गया था। उनका असली नाम अभिजाता उमेश था। उन्हें बिग बॉस के घर में एक जासूस के तौर पर भेजा गया था। अभिजाता ने इस घर में दो महीने बिताए थे और वे इस दौरान घर में बिल्कुल सहज नहीं थी। अभिजाता ने घर से बाहर निकल कर कहा था कि मुझे वहां इतने सारे सेलेब्स के बीच बेहद अजीब महसूस होता था। उनके एटीट्यूड और इनसिक्योरिटीज़ के चलते अभिजाता बिग बॉस के घर में कंफर्टेबल नहीं रह पाई थी। अभिजाता ने इसके बाद न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की थी और अपना खुद का प्रोड्क्शन हाउस खोला था। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम जेरेलेम प्रोडक्शंस थ। लेकिन 3 मई 2014 को एक बेहद त्रासदी भरी घटना में अभिजाता ने सुसाइड कर लिया था।
सुसाइड से एक दिन पहले बिग बॉस प्रतियोगी अभिजाता ने फेसबुक पर एक इमोश्नल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था – ‘जब ज़िंदगी हमारे हिसाब से नहीं चल रही होती है तो इसका मतलब होता है कि कहीं न कहीं हम किसी ऐसी चीज़ के लिए सेटल हो रहे हैं जिसकी हमें ज़रूरत नहीं है। हमारा इगो और अटैचमैंट कई बार हमें हमारी ज़िंदगी के असली मकसद से दूर ले जाती है जिसकी वजह से हम एक ऐसा रास्ता चुन लेते हैं जो हमें कभी चाहिए ही नहीं था। इसलिए कृप्या अपने विचारों का आकलन करते रहें और अपने आप से ईमानदार रहें।’ गौरतलब है कि अभिजाता के अलावा मनवीर गुर्जर, मनु पंजाबी और बंदगी कालरा जैसे कॉमनर भी बिग बॉस के घर का हिस्सा रह चुके हैं।