सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी शो बिग बॉस 10 के 13 उम्मीदवारों में प्रियंका जग्गा ने भी जगह बनाई है। प्रियंका दिल्ली में मार्केटिंग रिक्रूटर हैं। प्रियंका काफी बॉल्ड और ब्यूटिफुल मां हैं। 32 वर्षीय प्रियंका का जन्म 17 दिसंबर 1984 को हुआ था। वह अपने पूरे नाम प्रियंका जग्गा मुइस के से जानी जाती हूं। इनकी पर्सनलिटी काफी फैशनेबल है, इनकी पर्सनलिटी की वजह से इसके साथी उम्मीदवारों को जलन हो सकती है। अभी उन्हें 13 अन्य नॉन सेलेब्स उम्मीदवारों से बिग-बास 10 में कंपीट करना होगा। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। प्रियंका का कहना है, ‘मैं एक मॉडर्न मां हूं। मैं रूढ़िवादी नहीं हूं और रूल्स तोड़ने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती। कई लोग मुझे और मेरी लाइफस्टाइल को देखते हैं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाकी लोग मेरे लिए क्या सोचते हैं।’
वीडियो में देखें- दीपिका पादुकोण क्यों रो पड़ीं
दिल्ली के पेज 3 सर्किल में काफी फेम प्रियंका को डांस, बैडमिंटन, ट्रैकिंग और अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताना काफी पसंद है। उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर केवल उनके फोटोशूट नजर आते हैं।
बिग-बॉस 10 में क्यों मिलनी चाहिए एंट्री- प्रियंका काफी बॉल्ड, ब्यूटिफुल और कॉन्फिडेंट हैं। उन्हें पता है कि उन्हें अपनी स्टाइल के साथ कैसे किसी को इंप्रेस करना है। वह कैमरा फ्रेंडली भी हैं। ऐसे में वह बिग बॉस के घर दर्जनों कैमरों को आसानी से फेस कर सकती हैं। अगर वह इस घर में एंट्री पाती हैं तो शो में एक ग्लेमर फेक्ट भी जुड़ जाएगा। प्रियंका की दो फेसबुक प्रोफाइल हैं। एक उनकी पर्सनल और दूसरी उनकी अन्य आईडी है।
Read Also: फाइनल हुए बिग बॉस-10 के कंटेस्टेंट के नाम, जानें कौन-कौन है शामिल