मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपने नन्हें शहजादे ज़ैन कपूर की तस्वीर शेयर की है। यह पहली बार है जब है माँ मीरा और पापा शाहिद ने अपने बेटे की क्लोज-अप फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद ही वायरल हो रही है। मीरा राजपूत ने इस तस्वीर को शेयर करते वक्त कहा, ‘हेलो वर्ल्ड’। तस्वीर में ज़ैन ने मरुन रंग के बेबी क्लॉथ पहनें है जिसमें वो यकीनन ही प्यारे लग रहे हैं।

शुक्रवार रात को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर को मीरा और शाहिद के फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है और थोड़े ही समय में तस्वीर को डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस फोटो पर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने सबसे पहले कमेंट किया। कमेंट में ईशान ने लिखा- ‘जान बच्चा’। आइए देखें तस्वीरें।

इससे पहले मीरा ने एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की थी जिसमें ज़ैन कपूर और मिशा कपूर नज़र आ रहे थे। मिशा इस फोटो में अपने भाई से अपने तरीके से बातें करती नजर आईं।

भाई दूज के मौके पर मीरा ने अपनी सनशाईन मिशा कपूर की तस्वीर शेयर की जिसमें वो इंडियन अटायर में नज़र आ रही है और बेहद क्यूट लग रही हैं।

वहीं, शाहिद और मीरा ने अपनी दादी के साथ भी यह तस्वीर साझा की।

बता दें कि मीरा राजपूत ने इसी साल 5 अगस्त को बेटे ज़ैन कपूर को जन्म दिया था।