ग्रेटा गेरविग की फिल्म Barbie की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में हो रही है। फिल्म को लेकर भारत में भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग बार्बी की तरह पिंक ड्रेस पहनकर फिल्म देखने जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी बीच शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर और टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर किया है। मीरा ने फिल्म की तुलना हॉलीवुड से करते हुए तंज कसा है। वहीं फिल्म के कंटेंट को लेकर जूही परमार आग बबूला हो रही हैं।

मीरा राजपूत ने’बार्बी’ देखने के बाद, हॉलीवुड पर कटाक्ष करते हुए इंस्टाग्राम पर एक थिएटर स्क्रीन की तस्वीर साझा की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हॉलीवुड यह हॉलीवुड वो…खैर हॉलीवुड बॉलीवुड जैसा गाना और डांस नहीं कर सकता।”

भड़कीं जूही परमार

जूही परमार जो सिंगल मदर हैं, वह अपनी 10 साल की बेटी समायरा को ‘बार्बी’ दिखाने ले गई थीं। उनके मुताबिक वह 10-15 मिनट बाद ही फिल्म छोड़कर बाहर निकल गईं। जूही ने लिखा,”मैं आज जो कुछ भी शेयर कर रही हूं उससे मेरे बहुत सारे ऑडियंस खुश नहीं होंगे और आप में से कुछ लोग मुझसे गुस्सा भी हो सकते हैं लेकिन मैं इस नोट को एक कंसर्न पेरेंट्स के रूप में शेयर कर रही हूं मुझे गलत ना समझें। जो गलती मैंने की वह न करें और प्लीज अपने बच्चे को फिल्म के लिए ले जाने से पहले चेक कर लें। ये ऑप्शन आपका है!”

जूही ने पोस्ट में आगे लिखा,”डियर बार्बी मैं अपनी गलती को मानने से शुरू कर रही हूं। मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई। बिना ये फैक्ट रिसर्च किए कि ये पीजी-14 मूवी है। फिल्म में 10 मिनट तक सही भाषा नहीं थी और आपत्तिजनक सीन भी थे। लास्ट में परेशान होकर मैं ये सोचते हुए बाहर निकल आई कि मैंने अपनी बेटी को ये क्या दिखा दिया। वो कब से तुम्हारी फिल्म देखने का वेट कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश थी और मेरा दिल टूट गया कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया।”

10-15 मिनट में फिल्म छोड़कर निकलीं जूही

जूही ने आगे बताया कि वह 10-15 मिनट में ही फिल्म छोड़कर बाहर आ गईं। कुछ देर बाद ही उन्होंने देखा कि कुछ और भी पेरेंट्स फिल्म छोड़कर बाहर निकल आए थे और बच्चे रो रहे थे। कुछ लोगों ने पूरी फिल्म भी देखी। जूही ने ये भी कहा कि ये फिल्म 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी सही नहीं है।