मॉडल और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ने जयपुर में 12 मार्च को परिवार और करीबी लोगों के बीच सात फेरे लिए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर पति पर ढेर सारा प्यार लुटाया है।

मीरा ने अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद सुंदर दिख रही थीं। उन्होंने लहंगे के साथ हरे रंग के मोतियों से जड़ा हार पहना था। एक्ट्रेस ने रक्षित के साथ अपने जीवन का नया सफर शुरू करते हुए मीरा काफी खुश दिख रही हैं।

उन्होंने इस बड़े दिन की चार तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा,”अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें। हर जन्म तेरे साथ।”

शादी में मीरा ने बाकी बॉलीवुड ब्राइड्स की तरह पेस्टल कलर न चुनकर रेड कलर का जोड़ा चुना। वहीं रक्षित केजरीवाल ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी। दूल्हा बने रक्षित ने अपने लुक को कूल बनाने के लिए ब्लैक ग्लासेस पहने।

कपल ने शादी पर रोमांटिक मोमेंट शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में रक्षित, मीरा को जयमाला पहना रहे हैं और मीरा मस्ती करती दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में मीरा जयमाला पहनते हुए बेहद खुश दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर में दुल्हन बनी मीरा डांस करते हुए एंट्री ले रही हैं और चौथी तस्वीर में कपल पोज दे रहा है।

मीरा और रक्षित की शादी जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ब्यूना विस्टा लक्जरी गार्डन स्पा रिजॉर्ट में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोड़े की मेहंदी और संगीत 11 मार्च को हुआ था।