मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना की हर कोई निंदा कर रहा है। एंटरटेनमेंट जगत के तमाम लोग इस मुद्दे को लेकर आवाज उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस मामले को लेकर आश्वासन दिया है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जिसके बाद एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने पीएम मोदी के इस भाषण को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
अब तक कुछ क्यों नहीं किया?
मीरा चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा,”नरेंद्र मोदी, मुझे खेद है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। जो लोग आपको वोट देते हैं वे आपसे बेहतर की उम्मीद करते हैं। इस बात का कुछ तो जवाब होना ही चाहिए कि 40 दिनों में इस पर कुछ क्यों नहीं किया गया और अब जब वीडियो सामने आया है तो पूरी मशीनरी जाग गई है। अब तक सब लोग क्यों सो रहे थे?”
रेणुका शहाणे भी भड़कीं
आशुतोष राणा ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर क्रिप्टिक पोस्ट किया था। अब उनकी पत्नी रेणुका शहाणे ने ट्वीट करते हुए नाराजगी जाहिर की है। दरअसल कहा जा रहा है कि जिस वक्त उन महिलाओं को नग्न कर घुमाया जा रहा था, पुलिस वहां मौजूद थी। इस बात को लेकर रेणुका ने इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर को शेयर किया है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी के बारे में बताया गया है।
उन्होंने लिखा,”जब रक्षक ही भक्षक बन जाते हैं तो न्याय मिलना असंभव है। जिनकी देख-रेख में ४ मई को यह जघन्य अपराध किया गया, वो ही अब अचानक जग गए और उन हजारों पापियों में से किसी एक को गिरफ्तार किया, ताकी लोग किसी तरह इस शर्मसार करनेवाले कुकर्म को भूल जाए। इनका ज़मीर मर चुका है। बेशर्मी जिंदाबाद।
अली गोनी बोले- अंत नजदीक है
टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम अली गोनी ने ट्विटर पर इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा,”जिस देश में औरत को सबसे बड़ा दर्जा दिया जाता है, उस देश में ये हो रहा है। अंत नजदीक है। #Shame #Manipur
अब नकली कार्रवाई करनी पड़ेगी-वरुण ग्रोवर
राइटर वरुण ग्रोवर ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए इस मामले की निंदा की है। उन्होंने लिखा,”उनको अभी भी ढेले भर की शर्म नहीं है कि उनके राज में mob-violence अपने चरम पर है। उन्हें बस इस बात का ग़ुस्सा है कि internet shutdown के बावजूद उनके समर्थन वाली भीड़ के कुकर्मों का विडियो बाहर आ गया और अब उन्हें नक़ली कार्यवाही करनी पड़ेगी।”