अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने 1980 में फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने लगभग हर एक एक्टर के साथ काम किया है, चाहे वो अनिल कपूर हों, जितेंद्र हों, राजेश खन्ना हों या अमिताभ बच्चन। मीनाक्षी की जोड़ी सभी एक्टर्स के साथ खूब जमी, लेकिन उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, क्योंकि उन्होंने साल 1996 में शादी कर ली और वह विदेश में बस गईं। अब एक्ट्रेस अपने कमबैक की तैयारी कर रही हैं तो उन्होंने इसके बारे में बात की और ये भी बताया कि मेल एक्टर्स ज्यादा लंबे समय तक कैसे इंडस्ट्री में टिक जाते हैं।
अब तक कैसे इंडस्ट्री में टिके अमिताभ-धर्मेंद्र?
लहरें रेट्रो के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स कैसे लंबे समय तक बने रहते हैं। मीनाक्षी ने कहा, “ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से मेल एक्टर्स इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहते हैं। धर्मेंद्र,जितेंद्र और अमिताभ बच्चन की पीढ़ी के साथ भी ऐसा है, वो लोग अभी भी टिके हुए हैं। दूसरा पहलू यह है कि आदमी घर और घर के काम नहीं संभाल रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “तीसरा कारण यह है कि उन्हें बच्चे के जन्म की चिंता नहीं, प्रेग्नेंसी या बच्चों के पालन-पोषण के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह सब महिला की जिम्मेदारी बन जाती है। तो, लीजिए, यही कारण है कि ये एक्टर्स अभी भी टिके हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “और कोई शक नहीं, लोग अब भी उन्हें पसंद करते हैं। यह सबसे जरूरी है।”
बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्री ने साल 1983 में ‘पेंटर बाबू’ से फिल्मों में एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्माण मनोज कुमार ने किया था। इसी साल उन्होंने दूसरी फिल्म ‘हीरो’ में भी काम किया और इसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलती रहीं। मीनाक्षी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं।
उन्होंने लगभग 13 सालों तक फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग से दूरी बना ली। फिर वह कई सालों बाद 1998 में ‘स्वामी विवेकानंद’ में और फिर 2016 की फिल्म ‘घायल: वन्स अगेन’ में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आईं। करीब 27 साल बाद मीनाक्षी वापसी करने की तैयारी में हैं।
