बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता है। धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था और खूब ऊंचाइयों को हासिल किया था। धर्मेंद्र अपने जमाने में सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक थे। यूं तो उन्होंने अपने करियर के दौरान कई शानदार फिल्में कीं, लेकिन धर्मेंद्र को लेकर कहा जाता है कि उनकी तरक्की में एक्ट्रेस मीना कुमारी का भी काफी योगदान रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीना कुमारी और धर्मेंद्र की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी और एक्ट्रेस बॉलीवुड के हीमैन से प्यार भी कर बैठी थीं।

धर्मेंद्र के लिए निर्माताओं के सामने शर्त रख देती थीं एक्ट्रेस: एबीपी लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र के बॉलीवुड में आगे बढ़ने में मीना कुमारी ने उनकी काफी मदद की थी। वह धर्मेंद्र से इस कदर मोहब्बत कर बैठी थीं कि अक्सर फिल्म निर्माताओं के सामने धर्मेंद्र को मूवी में लेने के लिए शर्त रख देती थीं। मीना कुमारी फिल्म निर्माताओं से कहती थीं कि उनकी फिल्म में केवल धर्मेंद्र ही हीरो बनेंगे।

मीना कुमारी उस वक्त बॉलीवुड की सुपरस्टार थीं। ऐसे में निर्माताओं को मीना कुमारी की शर्त के आगे हार माननी ही पड़ती थी। धर्मेंद्र और मीना कुमारी ने ‘पूर्णिमा’, ‘काजल’, ‘मैं भी लड़की हूं’, ‘फूल और पत्थर’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। बताया जाता है कि जैसे-जैसे धर्मेंद्र करियर में ऊंचाइयों को छू रहे थे, वैसे-वैसे ही वह और मीना कुमारी दूर होते जा रहे थे।

जब धर्मेंद्र ने किया मीना कुमारी को अनदेखा: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र और मीना कुमारी अलग होने के बाद एक-दूसरे से पार्टी के दौरान मिले। पार्टी में मीना कुमारी और धर्मेंद्र कुछ समय के लिए तो एक-दूसरे को देखते रहे, लेकिन थोड़ी देर बाद ही धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस को नजर अंदाज करना शुरू कर दिया। एक्टर की इस बात ने मीना कुमारी को झकझोर कर रख दिया था, जिससे वह बिना कुछ कहे या सुने ही पार्टी से दुखी होकर चली गई थीं।

धर्मेंद्र के लिए सड़क पर बैठ गई थीं मीना कुमारी: मीना कुमारी के जीवन पर आधारित विनोद मेहता द्वारा लिखी गई किताब ‘द क्लासिक बायोग्राफी’ में बताया गया कि मीना कुमारी एक बार धर्मेंद्र के इंतजार में सड़क पर ही बैठ गई थीं। दरअसल, मीना कुमारी, धर्मेंद्र व अपने अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गई थीं। लेकिन, वहां से आते समय धर्मेंद्र दूसरी कार में बैठ गए, जिससे मीना कुमारी काफी परेशान हो गईं। वह कार से बाहर निकलकर सड़क के बीचों-बीच बैठ गईं और चिल्लाने लगीं कि ‘मेरा धर्म कहां है?’

मीना कुमारी को याद कर एयरपोर्ट पर चिल्लाने लगे थे धर्मेंद्र: मीना कुमारी से इतर धर्मेंद्र भी एक बार नशे में धुत एयरपोर्ट पर ही मीना कुमारी को याद कर चिल्लाने लगे थे। दरअसल, धर्मेंद्र फिल्म ‘काजल’ के प्रीमियर के लिए दिल्ली आए हुए थे और यहां पार्टी में उन्होंने काफी शराब पी ली थी। एक्टर को नशे में धुत देख एयरपोर्ट प्रशासन ने उन्हें जाने से रोक दिया था। ऐसे में उन्होंने वहीं पर ही चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा “मेरा जाना बहुत जरूरी है। मेरी मीना मेरा इंतजार कर रही होगी।”