CineGram: मीना कुमारी को बॉलीवुड की ट्रैजेडी क्वीन कहा जाता है। उनकी जिंदगी दर्द में ही गुजरी, पहले बचपन में पिता उन्हें अनाथालय छोड़ आएं, फिर पति कमाल अमरोही ने शादी के बाद मार-पीट की, तलाक दिया, हलाला तक करवाने की खबर आई, मगर मौत के बाद भी मीना कुमारी शांति से नहीं जा सकीं। उनके निधन के बाद उनके शव को अस्पताल से ले जाने के लिए कोई नहीं आया। सिनेग्राम में आज हम आपको बताने वाले हैं मीना कुमारी की मौत के बाद के उस दर्दभरे किस्से के बारे में जिसे सुनकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।

साल 2014 में महान फिल्मकार बिमल रॉय की बेटी रिंकी रॉय भट्टाचार्य ने रेडिफ डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मीना कुमारी की मौत हुई तो उनका परिवार अस्पताल से उनकी डेडबॉडी को छुड़ाने भी नहीं आया था। हैरानी की बात ये थी कि निधन से पहले मीना कुमारी ने अपना बंगला अपनी बहन को दे दिया था, मगर उनकी बहन भी अस्पताल से बॉडी क्लेम करने नहीं आईं। वहीं उनके पति कमाल अमरोही तो इलाज के दौरान ही खर्च बढ़ता देख गायब हो गए थे। जब कोई उनकी बॉडी को क्लेम नहीं करने आया और उनका शव अस्पताल में ही पड़ा रहा तो उस अस्पताल के एक डॉक्टर जो उनके फैन भी थे उन्होंने 3500 रुपये अपनी जेब से खर्च करके मीना कुमारी के शव को अस्पताल से छुड़ाया। वहीं मीना कुमारी का अंतिम संस्कार नरगिस दत्त ने कराया था।

नरगिस ने मीना कुमारी के निधन पर दी थी बधाई

मीना कुमारी की दर्दभरी जिंदगी और फिर मौत से नरगिस टूट गई थीं। मीना कुमारी के अंतिम संस्कार के लिए जब कोई नहीं आया तो नरगिस ने ही उनका अंतिम संस्कार अपने पैसों से कराया था। इस बारे में नरगिस ने कहा था, ‘तुम्हें मौत मुबारक हो। मैंने पहले कभी यह नहीं कहा। मीना, आज तुम्हारी बाजी (बड़ी बहन) तुम्हारी मौत पर तुम्हें बधाई देती है और कहती है कि इस दुनिया में फिर कभी कदम मत रखना। यह जगह तुम्हारे जैसे अच्छे लोगों के लिए नहीं है।’

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में फिल्मकार सावन कुमार टाक ने बताया था कि एक दफा तो उन्होंने मीना कुमारी के अस्पताल का बिल भरा था। सावन ने उस वक्त 15000 रुपए अस्पताल में जमा किए थे। इसके लिए सावन कुमार टाक को अपनी कार बेचनी पड़ी थी। सावन ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उसके कुछ हफ्तों बाद ही उन्हें मीना कुमारी की अंतिम यात्रा में शामिल होना पड़ेगा।

मीना कुमारी ने की थी कमाल अमरोही से शादी

मीना कुमारी ने अपने पिता से छिपकर कमाल अमरोही से शादी की थी। फिजियोथेरेपी कराने गई मीना ने वहीं पर कमाल संग निकाह पढ़ा था। मगर शादी के बाद मीना की तरक्की से उनके पति को जलन होने लगी। वो मीना के साथ मारपीट भी करते थे। इतना ही नहीं गुस्से में एक बार उन्होंने मीना कुमारी को तलाक भी दे दिया था। बाद में वो मीना के साथ वापस आना चाहते थे और इस वजह से मीना को हलाला के दर्द से भी गुजरना पड़ा। मगर फिर भी सब कुछ ठीक नहीं हुआ। ना उन्हें जीते जी सुकून मिला और न मौत ने उन्हें शांति से जाने दिया।