#MeToo के बॉलीवुड पहुंचने के बाद अब तक फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे इसकी चपेट में आ गए हैं। आलोकनाथ, कैलाश खेर, नाना पाटेकर, विकास बहल समेत ऐसे कई नाम हैं जिनपर अलग-अलग महिलाओं ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। अब मायानगरी के एक अभिनेता ने अपने साथ हुए यौन शोषण पर खुलकर बातचीत की है। फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान खान के भाई का किरदार निभा चुके अभिनेता साकिब सलीम ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में अपनी कहानी बयां की है।

इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा कि ‘मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। लेकिन जब एक अभिनेता के तौर पर खुद को स्थापित करने के लिए मैं संघर्ष कर रहा था तो उस वक्त मेरी उम्र 21 साल थी। एक शख्स ने मेरे साथ अश्लील हरकत की। इस शख्स ने मेरी पैंट में अपना हाथ डाला।’ साकिब ने कहा कि ‘इस शख्स की हरकत को देखकर उन्होंने सोचा कि वो उसकी पिटाई करेंगे। इस घटना के बाद वो काफी डर गए थे लेकिन उन्होंने अपनी संघर्ष जारी रखा।’

साकिब ने आगे बतलाया कि जिस शख्स ने उनके साथ यह गंदी हरकत की इंडस्ट्री में उसके कई सारे ‘गे’ फ्रेंड्स हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैंने उस शख्स को झिड़क दिया और कहा कि अपने गंदे काम अपने पास रखो और मैं वहां से उठकर चला गया।’ अपनी आपबीती बताते हुए अभिनेता ने कहा कि सभी लोग अलग तरह के होते हैं और ऐसी अलग-अलग घटनाएं लोगों पर अलग-अलग प्रभाव डालती हैं। यह सारी घटनाएं काफी दुख पहुंचाती हैं और ऐसे लोग काफी डरावने होते हैं।

बहरहाल आपको बता दें कि बॉलीवुड में #MeToo की आंधी का असर यह हुआ है कि जब निर्माता-निर्देशक साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगे तो अक्षय कुमार ने उनकी फिल्म हाउसफुल 4 से खुद को फिलहाल अलग कर लिया है। नाना पाटेकर ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। वहीं अभिनेता आमिर खान ने भी एक निर्देशक पर ऐसे आरोप लगने के बाद खुद को उनकी फिल्म से अलग करने का फैसला कर लिया है।