Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन ने जीत ली है। एमसी स्टैन इस सीजन की सबसे स्ट्रॉग कंटेस्टेंट में से एक हैं। पूरे सीजन वह घर के हर मुद्दे में अपनी आवाज उठाते नजर आए। एमसी स्टैन को ट्रॉफी के साथ-साथ 31 लाख 80 हजार रुपये, बिग बॉस 16 की ट्रॉफी और हुंडई I 10 नियॉस कार मिली। एमसी स्टैन को फिनाले में शालीन भनोट, प्रियंका चहर चौधरी, अर्चना गौतम और शिव ठाकरे से कड़ी टक्कर मिली। टॉप-5 में पहुंचने के बाद जहां शालिन भनोट कम वोटों के कारण घर से बेघर हो गए।

तो वहीं अर्चना गौतम का भी सफर ट्रॉफी के करीब पहुंचकर खत्म हुआ। इस टॉप-3 की रेस में शिव ठाकरे,एमसी स्टैन और प्रियंका चाहर रह गईं। इसके बाद टॉप-2 में एमसी स्टैन और शिव ठाकरे की एंट्री हुई। दोनों के बीच पूरे गेम शो के दौरान कांटे की टक्कर देखी गई। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा था कि प्रियंका चाहर ही शो की विनर बनेगी और शिव ठाकरे फर्स्ट रनर अप रहेंगे। लेकिन एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बने हैं।

टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस के इस सीजन में कई 17 कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट लेकिन टॉप 5 में अर्चना गौतम, प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे, शालीन भनोट और एम सी स्टैन ने जगह बनाई। प्रियंका चौधरी भले ही शो से बाहर हो गई हो लेकिन उन्हें ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए चुना गया और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर मिला। इसके अलावा उन्हें श्रद्धा कपूर के नए विज्ञापन में भी काम करने का ऑफर मिला।