सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब मॉरीशस में एक थिएटर के मालिक को फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के लिए ISIS के समर्थकों ने धमकी दी है। मैकिन नाम के थिएटर के मालिक को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें लिखा है अगर फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी नहीं गई तो थिएटर को बम से उड़ा दिया जाएगा।
थिएटर में बम प्लांट करने की कही बात
जो लेटर थिएटर के मालिक को मिला है, उसमें लिखा है,”सर/मैडम, मैकिन में हम बम प्लांट कर रहे हैं। कल तक इसे उड़ा देंगे। अगर आप लोग ये फिल्म देखना चाहते हैं तो शौक से देखिए। कल आपको इससे भी अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी। हमारी बात याद रखना।” थिएटर के मालिक ने धमकी भरा पत्र फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह को भेज दिया है। इसके बाद विपुल ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।
फिल्म के क्रू को भी मिली थी धमकी
आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज से पहले ही कई विवादों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले फिल्म के एक क्रू मेंबर को अंजान नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें उन्हें घर से अकेले न निकलने को कहा गया था। और ये भी कहा था कि उन्होंने फिल्म में ये कहानी दिखाकर सही नहीं किया। इसके बाद सुदीप्तो सेन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी और उस क्रू मेंबर की सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे।
एक्ट्रेस को भी मिली थी धमकियां
फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनिया बलानी को भी धमकियां मिली थीं। सोशल मीडिया पर उन्हें लोग धमकी भरे मैसेज कर रहे थे। जिसके बाद उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया था।
‘द केरल स्टोरी’ के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर को भी मिली धमकी
‘द केरल स्टोरी’ के अलावा एक और फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया है। कोलकाता पुलिस ने फिल्म निर्माता और निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिल्म को लेकर पुलिस का कहना है कि ट्रेलर में विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया है। फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा को एक नोटिस भी मिला है। जिसमें उन्हें कोलकाता पुलिस के सामने 30 मई को पेश होने को कहा गया। इसी बीच निर्माता ने चौंका देने वाला बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि अगर वह पश्चिम बंगाल गए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने डर जताया कि उन्हें जेल भेज दिया गया है और हत्या कर दी जाएगा।