Matthew Perry Death Reason reveals: हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और वेब शो ‘फ्रेंड्स’ स्टार मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) का निधन अक्टूबर महीने के अंत में हुआ था। उन्होंने 54 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। उनका शव बाथटब में मिला था, जिसके बाद मामले की जांच चल रही थी। ऐसे में अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि उनका निधन आकस्मिक नहीं था बल्कि इसकी वजह कुछ और ही थी। रिपोर्ट में सामने आया है कि केटामाइन के ओवरडोज के कारण उनकी मौत हुई है। लॉस एंजिल्स काउंटी के मेडिकल परीक्षक कार्यालय की ओर से इसे लेकर एक बयान भी जारी किया गया है।

मैथ्यू पैरी केस में लॉस एंजिल्स काउंटी के मेडिकल परीक्षक कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि मैथ्यू की निधन की वजह केटामाइन था, जो उनकी बॉडी में ज्यादा मात्रा में मिला। उनके निधन की वजह को लेकर बयान में कहा गया कि डूबना, कोरोनरी धमनी रोग और ब्यूप्रेनोरफिन के चलते निधन हुआ। रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि केटामाइन का लेवल सर्जरी में नॉर्मल अनेस्थेटिक के रूप में किए जाने वाले इस्तेमाल से हाई-ग्रेड लेवल के बराबर था। इसकी वजह से उनके दिल की धड़कन बढ़ गई थी और बेहोश रहो गए थे। इसके बाद वो पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई थी।

याद दिला दें कि मौत के बाद मैथ्यू पैरी का शव लॉस एंजिल्स स्थित उनके घर के बाथरूम में मिला था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

विरासत में मिली थी एक्टिंग

इसके अलावा अगर मैथ्यू पैरी के बारे में बात की जाए तो वो अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। उन्हें एक्टिंग विरासत में मिली थी। वो जाने माने एक्टर जॉन बेनेट पेरी और सुजैन मैरी लैंगफोर्ड के बेटे थे। उनका जन्म 1969 में हुआ था। लॉस एंजलिस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब वो एक साल के थे तो उनके माता-पिता का रिश्ता टूट गया था। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत ‘चार्ल्स इन चार्ज’ में गेस्ट रोल से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘Beverly Hills 90210’ जैसे शोज में काम किया। उन्हें ‘फ्रेंड्स’ से पहचान मिली थी। इसके साथ ही वो ‘फूल्स रश इन’, ‘द होल नाइन यार्ड्स’, ‘थ्री टू टैंगो’, ‘द किड’, ’17 अगेन’ और ‘गेटिंग इन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।