Rani Chatterjee, MX Player: भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज जिस मुकाम पर हैं अपनी मेहनत के दम पर हैं। रानी चटर्जी की हालत इतनी खराब थी कि उन्हें कम दाम में भी काम करना पड़ रहा था। उस वक्त रानी के पास काम की बहुत कमी थी। ऐसे में ये भी हुआ जब रानी को 10 हजार रुपए में भी काम करना पड़ा।

लेकिन MX Player की वेब सीरीज मस्तराम (Mastram) में काम करने के बाद आज रानी के पास काम की कोई कमी नहीं है। ऐसे में उनके ‘भाव’ भी बढ़ गए हैं। रानी अब अपने एक शूट का खूब पैसा ले रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी ने जब अपनी पहली फिल्म की थी तो उन्हें फिल्मों में डेब्यू के लिए 10 हजार रुपए ही मिले थे। रानी ने अपने करियर की शुरुआत ससुरा बड़ा पईसावाला फिल्म से की थी। उस वक्त रानी को उनके काम के काफी कम पैसे मिले थे।

लेकिन आज रानी एक फिल्म के लाखों रुपए लेती हैं। रानी अपनी एक फिल्म के लिए 9 से 11 लाख रुपए चार्ज करती हैं।एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साल 2004 में मनोज तिवारी स्टारर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ में मनोज तिवारी के साथ रानी चटर्जी नजर आई थीं। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी। ये फिल्म उस समय में सुपरहिट साबित हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म उस वक्त सिर्फ 30 लाख में बनी थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म को लाल सिन्हा ने निर्देशित किया था। इस फिल्म के बाद से ही मनोज तिवारी के पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई थी। लेकिन रानी के खाते में एक भी फिल्म नहीं आई। रानी चटर्जी ने इस दौरान बताया था कि कोई भी उनके साथ काम करना नहीं चाहता था।

हालांकि धीरे धीरे रानी के करियर का ग्राफ उठना शुरू हुआ। रानी ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया- बंधन टूटे ना, दामाद जी, सीता जैसी फिल्मों में उन्होंने शुरुआत में काम किया। कुछ औऱ फिल्मों में भी रानी ने काम किया। लेकिन असली पहचान रानी को भोजपुरी इंडस्ट्री से हट कर वेब सीरीज की दुनिया में मिली।