Mastram, MX Player: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों MX Player पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मस्तराम’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 1 दशक से भी ज्यादा लंबे अपने भोजपुरी करियर में रानी चटर्जी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा है। रानी चटर्जी का नाम बदलने की कहानी काफी दिलचस्प है।
एनबीटी को दिए इंटरव्यू के दौरान रानी ने बताया कि, ‘ 2004 में मुझे फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ में ब्रेक दिया गया। शूट का पहला दिन था गोरखनाथ मंदिर में। वहां उन्हें मंदिर में सिर पटकने का सीन शूट करना था। डायरेक्टर को लगा कि उनके नाम की वजह से दिक्कत आ सकती है, क्योंकि मैं एक मुस्लिम फैमली से हूं और मेरा नाम सबीहा था। शूटिंग के दौरान मौजूद लोगों और मीडिया ने जब मेरा नाम पूछा तो डायरेक्टर ने बोल दिया ‘रानी’।’
रानी चटर्जी ने आगे बताया, ‘उस वक्त फिल्म का सीन तो शूट हो गया लेकिन जब वहां पर किसी ने उनका लास्ट नाम पूछा तो डायरेक्टर को जल्दी में कुछ सूझा और उन्होंने मेरा नाम रानी चटर्जी बता दिया। उस वक्त रानी मुखर्जी काफी फेमस थीं और मैं सबीहा से रानी चटर्जी के नाम से फेमस हो गई। हालांकि मेरे घरवाले शुरू में इस बात को लेकर काफी नाराज भी हुए थे।’
बता दें कि एमएक्स प्लेयर की खास पेशकश मस्तराम के 10 एपिसोड इस वक्त ऑनलाइन स्ट्रीम हो रह हैं। दर्शकों को ये वेब सीरीज काफी पसंद आ रही है। इस शो में 10 कहानियां बेहद रोमांचक ढंग से प्रस्तुत की गई हैं। इस वेब सीरीज में मुख्य कलाकार के तौर पर अंशुमन झा, रानी चटर्जी, जगत रावत, के निशा अवस्थी, तारा अलिशा बेरी, गरिमा जैन, ईशा छाबड़ा और आभा पॉल नजर आ रहे हैं।